तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज, 27 जुलाई । कारगिल सेक्टर में 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के उपलक्ष्य में न्यू कैंट में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी समीर गंगाखेडकर ने बताया कि साठ दिनों से अधिक समय तक चले इस युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और वीरता तथा भारतीय सैनिकों द्वारा अपनी मातृभूमि के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सम्मान प्रदान करने के लिए भी कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि 24वीं वर्षगांठ पर मेजर जनरल जय सिंह बैंसला, जीओसी, मुख्यालय पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया, न्यू कैंट प्रयागराज में श्रद्धांजलि समारोह में भारतीय सेना के उन बहादुर सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने इस युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीनों सेनाओं-थल सेना, वायु सेना और नौसेना के अधिकारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में प्रयागराज के सेवानिवृत सैनिक भी मौजूद थे। श्रद्धांजलि समारोह के बाद सब एरिया मुख्यालय प्रयागराज में भूतपूर्व सैनिकों के साथ पारस्परिक विचार विमर्श भी किया गया।