लखनऊ में प्रेम प्रसंग के चलते भतीजे ने की थी मां-बेटी की हत्या, गिरफ्तार
लखनऊ में प्रेम प्रसंग के चलते भतीजे ने की थी मां-बेटी की हत्या, गिरफ्तार
लखनऊ, 18 जनवरी (हि.स.)। मलिहाबाद थाना क्षेत्र में मां-बेटी की हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते कुछ दिनों से महिला द्वारा फोन न उठाने पर हुई नाराजगी में आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपित ने बेटी को इसलिए मार दिया कि कहीं वो उसका भेद न खोल दें।
डीसीपी (पश्चिमी) विश्वजीत श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि मलिहाबाद के ईशापुर में रहने वाली गीता (28) और उसकी छह साल की पुत्री की हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। शनिवार को नजरनगर फ्लाईओवर पर ईशापुर निवासी अभियुक्त विकास को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गीता उसकी दूर के रिश्ते में चाची लगती थी। कोरोना काल के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गये। दो साल पहले वो कमाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये खर्चाकर बीजा लगवाकर कमाने के लिए कुवैत गया था। गीता के जिद पर वह मात्र दो माह में ही घर आ गया। उस पर साढ़े तीन लाख का कर्ज था। उसे उतारने के लिए वह एक जगह काम करने लगा और जो भी पैसा कमाता आधे से ज्यादा गीता पर खर्चा करता था। बीते कुछ दिनाें से आपसी मनमुटाव के चलते गीता ने विकास से दूरी बना ली, जिससे वह परेशान रहने लगा।
घटना वाले दिन विकास सबक सिखाने के लिए खंभे के सहारे गीता के घर में घुसा। किचन में पहुंचकर बर्तन खड़खड़ाने लगा तो गीता ने दरवाजा खोलकर देखा कि किचन में विकास मौजूद है। यहां आने का कारण पूछा तो विकास ने गीता से कहा कि वो उससे बात किया करे। अगर वो बात नहीं करेगी तो अपनी जान दे देगा। इस पर प्रेमिका ने कहा कि मरना है तो अपने घर जाकर मरो। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और अपने साथ लाए डंडे से विकास ने गीता के सिर पर हमला कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी बेटी रोने लगी। उसने सोचा कि बेटी सबको बता देगी तो डंडे से उसके सिर पर भी प्रहार कर दिया। तब तक मारा जब तक उसकी मृत्यु नहीं हो गयी। इसके बाद उसने चाकू से गीता और पुत्री की गला रेतकर हत्या के बाद जेवर लेकर भाग निकला। आरोपित ने अपना गुनाह स्वीकार लिया हैं। पुलिस ने मां—बेटी की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है।