महाकुम्भ: श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में हजारों भक्तों का लगा तांता

महाकुम्भ: श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में हजारों भक्तों का लगा तांता

महाकुम्भ: श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में हजारों भक्तों का लगा तांता

विधायक संजीव शर्मा व अजय चोपड़ा ने भी श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का लिया आशीर्वाद

महाकुम्भ नगर, 8 फरवरी (हि.स.)। श्रीदूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर में प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों भक्त पहुंच रहें हैं। शनिवार को विधायक संजीव शर्मा व अजय चोपड़ा समेत कई प्रमुख भक्त भगवान दूधेश्वर की प्रतिमा का अभिषेक किया और जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।

प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 20 के संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री ब्रिज के नीचे स्थित श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर के शिविर में लगतार भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त भगवान दूधेश्वर की प्रतिमा अभिषेक कर रहें हैं। साथ ही श्रीदूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मिलकर उनका आर्शीवाद ले रहें है।

जूना अखाड़े के शिविर में चल रहे पूजा-पाठ व हवन में विधायक संजीव शर्मा, अजय चोपड़ा, शिवपाल शर्मा, हिमांशु जेटली, श्रवण कुमार धनसा आदि ने पूजा-पाठ व हवन में भाग लेकर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक किया। पूजा-पाठ, हवन व अभिषेक श्रीदूधेश्वर वेद विद्यापीठ के प्रधानाचार्य व शिविर के प्रधान आचार्य तयारोज उपाध्याय ने 11 पंडितों के साथ कराया। सभी ने शिविर में चल रही नर सेवा नारायण सेवा में भी भाग लिया और जरूरतमंदों को भोजन करायी। श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि श्रीदूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर में प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों भक्त आ रहे हैं। भक्तों के अनुरोध पर ही शिविर को बढाया गया है और अब यह 12 फरवरी तक लगा रहेगा।