ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने परिवार संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

महाकुम्भ नगर, 23 फरवरी(हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को महाकुम्भ पहुंचे और परिवार के साथ त्रिवेणी के संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने गंगा मईया का पूजन-अर्चना भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ को देखना एक असाधारण विशेषाधिकार और गहरी आध्यात्मिक अनुभव है। यह विश्वास, परंपरा और दिव्यता का संगम है। त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान आत्मा की शुद्धि, मानवता की एकता और ज्ञान व भक्ति की शाश्वत धारा का प्रतीक है। जैसे-जैसे देशभर और विदेशों से करोड़ों श्रद्धालु यहां एकत्र होते हैं, वातावरण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक परंपरा का आदान-प्रदान होता है। यहां पर दिख रहे श्रद्धा, अनुशासन और सामंजस्य का रूप बहुत प्रेरणादायक है। उन्होंने इस पवित्र अवसर पर सबकी भलाई, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। कहा कि जिन्होंने भारत की भावना को न केवल देशभर में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है। उनके सक्रिय मार्गदर्शन और प्रेरक सलाह के तहत काम करने का मुझे दिव्य सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री माझी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके समर्पण और उत्कृष्टता के कारण महाकुम्भ का आयोजन अभूतपूर्व सफलता के साथ अपने अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से फोन पर बात की और महाकुम्भ में शानदार व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके अलावा, प्रदेश के खाद्य और सार्वजनिक आपूर्ति मंत्री सतीश शर्मा का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और पवित्र स्नान एवं पूजा-अर्चना की पूरी यात्रा में उनका साथ दिया।