महाकुंभ प्रयागराज : वाराणसी में 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, 05-05 किमी की दूरी पर खुलेगी पुलिस चौकी
महाकुंभ प्रयागराज : वाराणसी में 10 करोड़ श्रद्धालु आएंगे, 05-05 किमी की दूरी पर खुलेगी पुलिस चौकी
— कमिश्नरेट वाराणसी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात का खाका खींचा
—पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक कर दिया दिशा—निर्देश
वाराणसी,08 दिसम्बर (हि.स.)। आगामी प्रयागराज महाकुम्भ-2025 से वाराणसी में होने वाले भीड़ के पलट प्रवाह को लेकर कमिश्नरेट वाराणसी ने भी पूरी तैयारी की है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी में सुरक्षा, यातायात व अन्य व्यवस्था का खाका खींच इसे योजना बनाकर क्रियान्वयन का निर्देश दिया है। रविवार शाम को पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक कर अफसरों से तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए। उन्होंने कहा कि काशी में 10 करोड़ श्रद्धालुओं/पर्यटकों के आने की सम्भावना है। ऐसे में उनके लिए होल्डिग एरिया (ठहरने) का स्थान चिन्हित कर ले। वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यटक पुलिस के जवान और अफसर गाइड करेंगे। बाबा विश्वनाथ सहित प्रमुख मंदिरों में ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रूट पर 05-05 किमी की दूरी पर पुलिस चौकिया खुलेगी। जिसमें श्रद्धालुओं की मदद के लिये महिला व पुरूष सिपाही तैनात होंगे । पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, सामान्य मेडिसिन व अन्य सुविधा इन जगहों पर उपलब्ध रहेगी।
—अफवाहों पर विशेष निगरानी के लिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महाकुम्भ-2025 के दौरान अफवाहों पर विशेष निगरानी किये जाने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर सतर्क निगाह रखते हुए अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर, आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों/ मंदिरों/ बस स्टेशन आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर “खोयापाया केन्द्र” स्थापित होगा। महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए विशेष सुऱक्षा प्रबन्ध होना चाहिए। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ एस0 चन्नप्पा,पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।