सरसों की खेती से किसानों के चेहरों पर खुशी

मौसम की मेहरबानी रही तो सरसों की होगी अच्छी पैदावार

सरसों की खेती से किसानों के चेहरों पर खुशी

प्रयागराज, 03 मार्च । उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के सीमांचल क्षेत्र की मुख्य तिलहनी सरसों की अच्छी फसल खेत में भरपूर फल-फूल रही है। अच्छी पैदावार की सम्भावना से किसानों के चेहरों पर खुशी झलक रही है। किसानों द्वारा अच्छी फसल की पैदावार व समय से शासन प्रशासन द्वारा नहरों में पानी उपलब्ध कराने से अच्छी खासी आमदनी होने की उम्मीद है।

हालांकि, सरसों की बुआई के कुछ समय बाद बारिश हुई थी, जिसके कारण फसलों को अच्छा फायदा हुआ था। उसके बाद अत्यधिक ठंड के कारण चेपा भी नहीं पनप सका। कहीं-कहीं चेपा का कुछ प्रकोप हुआ भी तो वह हल्की बारिश में समाप्त हो गया। लगातार चली पछुवा हवा के प्रभाव से सरसों में फूल भी अच्छा निकला। जिसे देख किसानों के चेहरों पर खुशी है।

सरसों उत्पादक किसान गिरीश कुमार चतुर्वेदी निवासी झंझरा चौबे का कहना है कि इस बार सरसों में न तो कोई रोग लगा है और न ही मौसम की मार। इसलिए सरसों की अच्छी पैदावार रहने की सम्भावना है। वहीं, लल्ला सिंह कहते हैं कि फसल की प्रारम्भिक अवस्था में कुछ फसल को क्षति हुई थी। लेकिन उस समय फसल पर फूल नहीं था, जिसके कारण फसल संभल गई। कुछ अंतराल पर बारिश ने चेपा के प्रभाव को भी समाप्त कर दिया। नारी बारी के किसान ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि इस बार के तिलहन के फसल से हम लोगों की रिकार्ड आय होगी। जिससे तिलहन की महंगाई से लोगों को छुटकारा मिलेगा।