जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय ) की बैठक बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पंजीकृत 1235 प्राइवेट चिकित्सालयों के सापेक्ष में 672 चिकित्सालयों से ही हेल्थ वर्करों का डाटा प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को दो दिवसों में प्राइवेट चिकित्सालयों से डेटा प्राप्त करने का निर्देश दिया। डाटा उपलब्ध न कराने वाले चिकित्सालयों के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रथम सन्दर्भन इकाइयों (FRU) में हुए सिजेरियन प्रसव , परिवार कल्याण कार्यक्रम,नियमित टीकाकरण कार्यक्रम आदि कार्यक्रम के प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा कर उपलब्धि को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाने का निर्देश दिया। आशा कार्यकत्रियों के मानदेय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निष्क्रिय आशाओं को चिन्हित कर उनको हटाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पोर्टल में बड़ी संख्या में करेक्शन Que में पड़े फार्म तथा लंबित तृतीय किस्त को एक सप्ताह में खत्म करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय, डॉ. R. S. ठाकुर, SMO डॉ. अलोक कुमार, डीपीएम विनोद कुमार सिंह, SIC DWH डॉ.ज्योति, SIC SRN डॉ. A. K. श्रीवास्तव,CMS तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय डॉ. किरण मलिक, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटे लाल आदि ने भाग लिया।