नए साल में शहरवासियों को मिलेगा हाइटेक अन्तरराज्यीय झकरकटी बस अड्डा : विधायक

नए साल में शहरवासियों को मिलेगा हाइटेक अन्तरराज्यीय झकरकटी बस अड्डा : विधायक

नए साल में शहरवासियों को मिलेगा हाइटेक अन्तरराज्यीय झकरकटी बस अड्डा : विधायक

कानपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। झकरकटी अंतरराज्जीय बस अड्डे की सूरत बहुत ही जल्द बदलने वाली है। काफी समय से बस अड्डे का जीर्णोद्धार करवाने के लिए भाजपा विधायक सुरेंद्र मैंथानी ने विधानसभा सदन में कई बार इसका मुद्दा भी उठाया था। जिसे लेकर अब मंजूरी मिल गई है। शासन की ओर से 143 करोड़ रुपए की लागत से फरवरी महीने में बस अड्डे का स्वरूप बदलने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। मंगलवार को विधायक ने लखनऊ पहुंचकर परिवहन मंत्री से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया।

गोविंद नगर विधानसभा भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि शहर के चौतरफा विकास कराने को लेकर समय-समय पर आम जनमानस की आवाज को बुलंद करने का काम करते रहते हैं। इसी क्रम में झकरकटी अंतरराज्जीय बस अड्डे का जीर्णोद्धार करवाने को लेकर उन्होंने कई बार शासन को पत्र लिखने के साथ-साथ विधानसभा सत्र के दौरान भी अवगत कराया था। काफी संघर्षों के बाद झकरकटी बस अड्डे के जीर्णोद्धार के लिए शासन से मंजूरी मिल गयी है। जिसे लेकर मंगलवार को विधायक सुरेंद्र मैथानी राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर के कैंप कार्यालय पहुंचकर उन्हें धन्यवाद दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये जारी करी है।

विधायक मैथानी ने बताया कि 143 करोड़ की लागत से झकरकटी बस स्टेशन की सूरत तो संवरेगी साथ ही यहां पर शापिंग कॉम्पलेक्स, सिनेमाघर, सुविधाजनित रिटायरिंग रूम सहित कई नई सुविधाएं मिलेगी। डिजाइन के लिहाज से भी यह लोगों को नए स्वरूप में आनंद एवं अत्याधुनिक सुविधा देगा। झकरकटी बस स्टेशन से प्रदेश के सभी 75 जिलों एवं आस-पास के प्रदेशों में भी पहुंचने के लिए लगभग 1500 से अधिक बसों का संचालन होता है। झकरकटी बस स्टेशन के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिलने के बाद, टेंडर प्रकिया भी पूर्ण कर ली गई है। बस स्टेशन के पुर्ननिर्माण एवं कायाकल्प के लिए सात मंजिल की बिल्डिंग का प्रावधान है। जिसमें दो मंजिल बेसमेट में व पांच मंजिल ऊपर की तरफ निर्माण होना है। इसके अलावा यात्रियों एवं बस संचालन से सम्बन्धित सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होगी। इसमें वातानकूलित प्रतीक्षालय, शॉपिंग माल, मनोरंजन के साधन, यात्रियों के ठहरने के लिए कमरे, समय सारणी की जानकारी देने को इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले, चालकों व परिचालकों के लिए विश्रामालय, मोबाइल चार्जिंग प्लाइंट, एडवांस टिकट बुकिंग काउंटर, यात्रियों के लिए मुफ्त वाई फाई, आनलाइन टिकट बुकिंग, दैनिक यात्रियों के लिए आनलाइन एमएसटी, बसों की आनलाइन स्थिति देखी जा सकेगी। होटल, रेस्टोरेंट, माल बनाने के साथ टीवी भी लगाए जाएंगे। साथ ही वाहनों की पार्किंग इलेक्ट्रानिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बस स्टेशन परिसर में रहेंगे।