राजौरी के दलहोरी के पास एक वाहन पलटा, दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
राजौरी के दलहोरी के पास एक वाहन पलटा, दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल
राजौरी, 2 मई (हि.स.)। राजौरी जिले के दलहोरी इलाके के पास शुक्रवार को एक वाहन के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके11ई-0621 वाला वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान दलहोरी तल्ली निवासी शकूर अहमद (22) और मंजाकोट निवासी मोहम्मद मुश्ताक के बेटे अजहर अली (12) के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान रजिया बेगम (30) पत्नी जुल्फिकार हुसैन और मोहम्मद नोरानी (56) पुत्र अब्दुल रमीन दोनों निवासी दलहोरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।