प्रयागराज: ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत

ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत

प्रयागराज: ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत

प्रयागराज, 07 अप्रैल । फूलपुर थाना क्षेत्र के सरईंया मोड़ के पास गुरूवार दोपहर ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

सराय इनायत थाना क्षेत्र के कठियारी चकिया गांव निवासी रामचन्द्र गुप्ता (59) पुत्र प्यारे लाल गुरूवार दोपहर मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। रास्ते में फूलपुर थाना क्षेत्र के सरईंया मोड़ के पास उसकी मोटर साइकिल में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले जा रही थी कि रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की खबर परिवार के सदस्यों को दी और उनके पहुंचने पर तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।