मण्डलायुक्त ने संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों के साथ-साथ राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिये निर्देश
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में कर करेत्तर तथा राजस्व, विकास प्राथमिकता के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजस्व विभागों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद कौशाम्बी एवं फतेहपुर की वसूली औसत से कम पाये जाने पर नाराजगी जताई एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली के कार्य में तेजी लाये। मण्डलायुक्त ने सरकारी विभागों में विद्युत बकायें की शिकायत पर सम्बंधित विभागों के साथ तालमेल बनाकर उनसे विद्युत बकायें की वसूली के निर्देश दिये है। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोडिंग की आ रही लगातार शिकायतों पर गाड़ियों को सीज कर उनसे जुर्माना वसूलने की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए कहा है। पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने नई सड़कों के निर्माण कार्य एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत कराये जाने का निर्देश दिया है। फतेहपुर में सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता को अनुश्रवण करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मण्डल में सेतुओं के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मण्डल के सम्बंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए जमीन अधीग्रहण की कार्यवाही में आ रही समस्याओं को दूर कराने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद प्रतापगढ़ में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न होने पर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है। कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत ऐसे किसान जो कतिपय त्रुटियों के कारण योजना का लाभ नहीं पा रहे है, ऐसे किसानों के प्रपत्रों के संशोधन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश सभी मुख्य विकास अधिकारियों को दिया है। साथ ही एक माह के अंदर लंबित आवेदन का निस्तारण किया जाये। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कृषकों को बीमा कम्पनियों द्वारा उनके दावों पर समय से कार्यवाही न करने व दावों का सर्वे ठीक ढंग से न करने की शिकायत पर कहा कि सभी जनपदों के जिलाधिकारी इस पर बैठक कर लगातार इसकी मानीटरिंग करते रहे, जिससे कृषकों को बीमा का लाभ समय से मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ के बारे में बताये साथ ही योजना का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाये। पषुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों को तत्काल पूर्ण कराते हुए गो-वंशों को संरक्षित किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ गोवंश के लिए चारा, पीने का पानी, उनके लिए छावनी की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए कहा है। उन्होंने टीकाकरण एवं सहभागिता योजना में भी तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मण्डल में अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए गांव-गांव में कैम्प लगाकर पात्र लोगो का गोल्डेन कार्ड बनाया जाये। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(उपचारित लाभार्थी) पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायतभवनों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। अमृत योजना के तहत कराये जा रहे पाईप लाइन जलापूर्ति तथा सीवरेज के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारियों को इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना के तहत घर-घर पानी के कनेक्शन करने के कार्य में तेजी लाये। राष्ट्रीय खाद्यय सुरक्षा योजना के तहत आधार सीडिंग के कार्यों में तेजी लाये जाने एवं शत-प्रतिशत रूप से सरकारी दुकानों का आवंटन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने कोविड की वजह से जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है। ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित कर उन्हें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने वृद्धा/विधवा पेंशन योजना एवं छात्रवृत्ति योजनाओं, शादी अनुदान योजना एवं कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में पोषण अभियान, वन विभाग, उद्योग विभाग, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, खाद्यी ग्रामोद्योग, सहकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने मण्डल में चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों से सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री, जिलाधिकारी कौशाम्बी श्री सुजीत कुमार, जिलाधिकारी फतेहपुर अर्पूवा दूबे सहित सम्बंधित जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगण एवं संयुक्त विकास आयुक्त के अलावा सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।