प्रयागराज: शादी समारोह में बार बाला के साथ युवक का तमंचे पर डिस्को , वीडियो वायरल

प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र का वीडियो

प्रयागराज: शादी समारोह में बार बाला के साथ युवक का तमंचे पर डिस्को , वीडियो वायरल

आज कल शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का तो होता ही साथ मे बार बाला के डांस का डांस का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है जब शादी समारोह में इस तरह का प्रोग्राम होता है युवाओं की तादाद बढ़ जाती है तो युवा वर्ग उस प्रोग्राम में कुछ नया करने की कोशिश करते है. ऐसे ही एक विडीओ देंखने की मिली जिसमे बार बाला के डांस में युवक तमंचे के साथ डांस दिख रहा है. इस वक्त सोशल मीडिया पर वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के जेवनियां चौकी अंतर्गत उरनाह गांव का है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात मेजा जिगना से उरनाह गांव में बरात आई थी . मनोरंजन के लिए आरकेस्ट्रा का भी इंतजाम किया गया था . बरात जैसी आयी उसके बाद कुछ बार बालाएं डीजे की धुन पर नृत्य करने लगी तो बरात में आए कई युवा असलहों से दनादन हर्ष फायरिंग करने लगे . यही नहीं युवाओं ने तमंचे पर डिस्को गाना लगवा लिया . फिर क्या था इस गाने पर डांस करते हुए बरात में आए नशे में धुत कई युवक तमंचा तानकर गोलियां दागने लगे . इसी दौरान एक युवक आरकेस्ट्रा के मंच पर चढ़ा और तमंचा लहराते हुए डांसर के साथ ठुमके लगाने लगा . तमंचा लहरा रहे युवक से फायर भी हो सकता था.  तमंचा लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में  हड़कंप मच गया इसी दौरान किसी ने ट्विटर पर ट्वीट कर दिया.

पुलिस का कहना कि इस शादी समारोह में सारी हद पारकर हर नियम को तोड़ा गया. कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन किया गया . वायरल वीडियो को किसी ने प्रयागराज पुलिस ट्विटर पर ट्वीट कर दिया पुलिस ने तत्काल मेजा थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भेज दिया .मेजा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है . तमंचा लहराने वाले युवक को पता किया जा रहा है.