7 जून से खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, ग्रीष्म अवकाश के बाद सोमवार से सुनवाई

7 जून से खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट, ग्रीष्म अवकाश के बाद सोमवार  से सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार से मुकदमों की सुनवाई शुरू हो जाएगी। कोविड की वजह से हाईकोर्ट में ग्रीष्म अवकाश जून की बजाए मई में ही घोषित कर दिया गया था। कार्यवाहक न्यायाधीश संजय यादव ने 7 जून से केस की सुनवाई के आदेश जारी किए हैं। अगले एक हफ्ते 7 जून से 11 जून तक हाईकोर्ट में 16 अदालतें बैठेंगी। इन अदालतों में केवल जरूरी मुकदमों की सुनवाई होगी। कोरोना की वजह से डेली काज लिस्ट अभी नहीं छपेगी, अर्जेन्सी अर्जी कोर्ट में मंजूर होने पर पुराने मुक़दमे एडिशनल काज लिस्ट में छपेंगे और सुने जाएंगे। हत्या, डकैती, दुराचार, अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक अपीलों, जेलों में बंद आधी सजा भुगत चुके आरोपियों की अपीलों की सुनवाई में वरीयता,मिडिएशन से तय होने वाले मामले, किशोर न्याय के मामले, केन्द्रीय या राज्य के कानून की वैधता की चुनौती मामले अर्जेन्सी अर्जी पर एडिशनल काज लिस्ट में छपेंगे, एम पी,एमएलए व एम एल सी के विरूद्ध लंबित आपराधिक अपीलें सुनी जाएंगी।

इनमें अर्जेंसी अर्जी देने की जरूरत नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सुने जाने वाले मुकदमें भी सुने जाएंगे।