जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत किया गया खाद्यान्न वितरण
जिलापूर्ति अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि शासन/खाद्यायुक्त स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत जनपद के समस्त कार्डधारकों (अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी) को माह- मई एवं जून, 2021 हेतु जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित राशनकार्डों पर प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ तथा 02 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरित किये जाने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। माह-मई, 2021 का निःशुल्क खाद्यान्न दिनांक 20 मई से 31 मई, 2021 तक उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया जाना है। जनपद में वर्तमान में 1053553 राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिनमें 4356021 यूनिट सम्मिलित हैं। खाद्यान्न के पारदर्शी वितरण व्यवस्था का निरीक्षण सांसद, विधायकगणों व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियांे द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21.05.2021 को प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी सांसद, इलाहाबाद द्वारा नैनी, प्रयागराज में, केसरीदेवी पटेल सांसद, फूलपुर द्वारा लूकरगंज, प्रयागराज में, अभिलाषा गुप्ता, मेयर नगर निगम, प्रयागराज द्वारा कल्याणीदेवी मीरापुर में, जमुना प्रसाद सरोज विधायक वि0स0 क्षेत्र-सोरांव के ग्राम पंचायत-भावापुर में, विक्रमादित्य मौर्या विधायक वि0स0 क्षेत्र फाफामऊ द्वारा ग्राम पंचायत-आदमपुर, ब्लाॅक-कौड़िहार में उचित दर विक्रेताओं पर उक्त योजनान्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्य देखा गया तथा अपनी उपस्थित में कराया गया।
उचित दर दुकानों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों यथा-कार्डधारकों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग, साबुन-पानी, मास्क आदि का उपयोग होता पाया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (ना0आ0¬), जिलापूर्ति अधिकारी, सम्बन्घित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक के साथ-साथ ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।