वृंदावन : वैलेंटाइन डे पर प्रेम-भक्ति में सराबोर श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी से मिलने पहुंचे, अर्पित किया गुलाब

श्रीकृष्ण की नगरी में बदला वैलेंटाइन डे का अंदाज, वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में उमड़ता रहा देर शाम तक श्रद्धालुओं का सैलाब

वृंदावन : वैलेंटाइन डे पर प्रेम-भक्ति में सराबोर श्रद्धालु ठाकुर बांकेबिहारी से मिलने पहुंचे, अर्पित किया गुलाब

मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी में जहां श्रीराधाकृष्ण को अटूट प्रेम का साक्षी माना गया है। वहीं सोमवार वैलेंटाइन डे पर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में प्रेम और भक्ति का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। यहां देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने जन-जन के आराध्य श्रीबांकेबिहारी को गुलाब का फूल अर्पित कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा है। वहीं प्रेम मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने वैलेंटाइन डे मनाया है। इस अवसर पर मंदिरों देरशाम तक भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा।

भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और लीला भूमि मथुरा और वृंदावन उत्सवों की भूमि है। यहां वर्ष भर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। उत्सवों की इन्हीं परंपराओं के बीच अब विदेशों के भी अनेक उत्सव यहां मनाए जाने लगे हैं। वैलेंटाइन डे का स्वरूप भी इस धार्मिक नगरी में बदल गया है। सोमवार को कान्हा के हजारों भक्त अपने आराध्य के प्रति प्रेम का इजहार करने के लिए बांकेबिहारी मंदिर में पहुंचे। कई महिला श्रद्धालु अपने लड्डू गोपाल को लेकर यहां पहुंची। भक्तों ने ठाकुरजी को पुष्प सहित अन्य वस्तुएं भेंट स्वरूप अर्पित कीं।

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के अलावा ठाकुर राधावल्लभ मंदिर, ठाकुर राधारमण मंदिर, राधा दामोदर, राधा श्यामसुंदर, इस्कॉन मंदिर और प्रेम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिरों के भक्तों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से सोमवार शाम तक चलता रहा। वैलेंटाइन डे पर फूलों की बिक्री में लगभग 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।