यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: नकलविहीन और पारदर्शी व्यवस्था के तहत होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: नकलविहीन और पारदर्शी व्यवस्था के तहत होगी परीक्षा
117 परीक्षा केंद्रों पर तैनात होंगे स्टैटिक मजिस्ट्रेट
सीसीटीवी कैमरों से होगी हर गतिविधि की निगरानी
मीरजापुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 जनपद के 117 केंद्रों पर आयोजित होगी। नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सभी केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने परीक्षा केंद्रों को जोन और सेक्टर में विभाजित करते हुए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। यह व्यवस्था न केवल नकल पर रोक लगाएगी बल्कि परीक्षाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता को भी बढ़ाएगी।
परीक्षा समय-सारिणी
जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी।
परीक्षार्थियों की संख्या
इस बार 117 केंद्रों पर कुल 84,886 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 44,494 बालक और 40,392 बालिकाएं हैं। कक्षा 10 में 44,010 परीक्षार्थी (22,242 बालक, 21,768 बालिकाएं) और कक्षा 12 में 40,876 परीक्षार्थी (22,252 बालक, 18,624 बालिकाएं) परीक्षा देंगे।