ट्रिपल आईटी : 'ह्यूमन रोबोट इंटरेक्शन' पर तीन दिवसीय कार्यशाला 24 से

ट्रिपल आईटी : 'ह्यूमन रोबोट इंटरेक्शन' पर तीन दिवसीय कार्यशाला 24 से

ट्रिपल आईटी : 'ह्यूमन रोबोट इंटरेक्शन' पर तीन दिवसीय कार्यशाला 24 से

प्रयागराज, 24 नवम्बर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान प्रयागराज में स्थापित सेंटर ऑफ इंटेलिजेंट रोबोटिक्स (सीआईआर) के स्थापना के दूसरे वर्ष आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स के साथ ह्यूमन रोबोट इंटरेक्शन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24 नवम्बर से झलवा परिसर में शुरू होगा। जिसका उद्घाटन गैस्ट्रो सेंटर, प्रयागराज के प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा करेंगे।



कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जीसी नंदी ने बताया कि मानव-रोबोट के प्रति जागरूकता पैदा करने और रोबोट दृष्टि, रोबोट मिशन योजना और रोबोटिक्स में बिग डेटा के बारे में समझ बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में आरओएस (रोबोट ऑपरेटिंग सिस्टम) पर हैंड्स-ऑन ट्यूटोरियल, मोबाइल और ह्यूमनॉइड रोबोट सिमुलेटर और कई अन्य पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य अनुसंधान को उत्पादों में तब्दील करने की दृष्टि से मानव और रोबोट की परस्पर क्रिया पर व्यापक तकनीकी ज्ञान की खोज करने के साथ-साथ मानव दक्षता बढ़ाने पर है।

उन्होंने कहा कि आईएचएफसी एक टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित आईआईटी दिल्ली की एक पहल है। जहां चिकित्सा रोबोटिक्स, कृषि, आपदा, उद्योग और रक्षा के क्षेत्र में कई परियोजनाएं चल रही हैं। प्रो नंदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मानव रोबोट इंटरैक्शन के विषय पर कई परियोजनाओं का पर्यवेक्षण-पोषण करना और परियोजनाएं गोदामों जैसे परिदृश्यों में उन्नत या उच्च स्तरीय रोबोट इंटरैक्शन शुरू करने पर आधारित हैं।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि मुख्य वक्ताओं में प्रोफेसर एस.के साहा, आईआईटी दिल्ली सहित भारत के प्रतिष्ठित शिक्षाविद शामिल हैं। प्रो.प्रदीप्त बिस्वास, आईआईएससी बैंगलोर; प्रो.अनिर्बान गुहा, आईआईटी बॉम्बे; डॉ.गौरव, आईआईआईटी दिल्ली; डॉ.देबरका सेनगुप्ता, आईआईआईटी दिल्ली; डॉ.सुजीत पीबी, आईआईएसईआर भोपाल; डॉ.प्रिया शुक्ला, रेनिशा, पुणे और डॉ.शशांक श्रीवास्तव, एमएनएनआईटी इलाहाबाद भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से अमेरिका के डॉ कैथरीन ड्रिग्स कैंपबेल, इलिनोइस विश्वविद्यालय उरबाना-शैंपेन एवं प्रो. दिनेश मनोचा, मैरीलैंड विवि के अंतरराष्ट्रीय अकादमिक वक्ता भी शामिल होंगे। इस वर्कशॉप में उद्योग जगत से अमेजन रोबोटिक्स से भास्कर गुप्ता के व्याख्यान; सिलिकॉन वैली से सौम्या मंडल, अग्नि मिशन से नैतिक उदेशी और नरेंद्र गौड़, वीपी आईएचएफसी से शामिल होंगे।