मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज को देंगे 1294 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज भ्रमण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज को देंगे 1294 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात

प्रयागराज, 24 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपरान्ह 01ः50 बजे परेड ग्राउण्ड, प्रयागराज आयेंगे। तत्पश्चात 2 बजे से 3ः30 बजे तक परेड ग्राउण्ड में प्रबुद्ध जनसम्मेलन एवं जनपद की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

जिला सूचना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी अपरान्ह 3ः30 बजे से अपरान्ह 3ः45 बजे तक जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके उपरांत 4ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में आगामी कुम्भ मेला एवं माघ मेला के सम्बंध में समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री सायं 6ः25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने बताया है कि दोपहर करीब 2 सीएम योगी प्रयागराज आएंगे और परेड मैदान में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी प्रयागराज को कुल 1294 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें 325 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और 969 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि सीएम योगी 2023 में लगने वाले माघ मेले और 2025 के महाकुंभ मेले को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम के साथ सूबे के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।