दगा दे रही बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी नहीं उतर रही सटीक
दगा दे रही बारिश, मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी नहीं उतर रही सटीक
लखनऊ, 03 अगस्त । उमस हर दिन रहने के बावजूद बारिश दगा देती जा रही है। किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही। इससे सरकार की भी चिंता बढ़ती जा रही है। अगस्त माह में भी दो दिन में सामान्य वर्षा की अपेक्षा प्रदेश में आधी बारिश हुई है। मंगलवार को पूरे प्रदेश की औसत वर्षा मात्र 4.6 मिली मीटर है, जबकि सामान्य औसत बारिश 7.2 मिलीमीटर होनी चाहिए।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर में सर्वाधिक 54.7 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद गोंडा में 28.6 मिमी बारिश मंगलवार को हुई है। वहीं जौनपुर, कन्नौज, कानपुर, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, चंदौली, बांदा सहित दर्जन भर से अधिक जिले ऐसे हैं, जहां बारिश नदारद रही।
सबसे बड़ी बात है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सटीक नहीं बैठ रहा। जागरूक किसान पूर्वानुमान देख अपनी आगे की रणनीति बनाते लेकिन वह सबकुछ धरा का धरा रह जाएगा। अभी मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ, देवरिया जिलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है।