माघमेला में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया शत-प्रतिशत मतदान जनजागरुकता अभियान
माघमेला में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया शत-प्रतिशत मतदान जनजागरुकता अभियान
प्रयागराज। भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों के साथ अलग-अलग स्थानों से निकली संघ विचार परिवार के कार्यकर्ताओं की टोली ने रविवार को पूरे माघ मेला क्षेत्र में छपे हुए पत्रक बांट कर व्यापक जन जागरण किया तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। मेले में समानार्थियों, कल्पवासियों ने कार्यकर्ताओं को हाथों-हाथ लिया।
संगठन की पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह बजे से शाम तक ‘अस्मिता के प्रतीक हमारे धार्मिक स्थल’ नामक पत्रक बांटे। कार्यकर्ताओं ने मेला क्षेत्र के सभी प्रमुख मठ मंदिरों के शिविरों तीर्थ पुरोहितों के बाड़ों एवं कल्प वासियों, स्नानार्थियों को पत्रक देकर हर हाल में मतदान कर राष्ट्र की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धारा को तेज करने में अपनी भागीदारी निभाने का आग्रह किया।
रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में जिले एवं नगर से आए स्नानार्थियों, कल्पवासियों तथा संत महात्माओं ने कार्यकर्ताओं को हाथों-हाथ लिया तथा लोकतंत्र के पर्व निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने का भरोसा दिलाया।
सेक्टर-1 में विद्या भारती के शिविर से प्रांत संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, विभाग प्रचारक डॉक्टर पीयूष, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉक्टर मुरारजी त्रिपाठी, प्रांत निरीक्षक रामजी सिंह विभाग प्रचार प्रमुख वसु पाठक आदि ने विद्या भारती के आचार्य आचार्या समेत छह संगठनों के कार्यकर्ताओं को सेक्टर-1 में पत्रक वितरण के लिए रवाना किया। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शिविर से प्रस्थान किया। विभाग प्रचारक डॉक्टर पीयूष विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री राम मनोहर, मुरार जी त्रिपाठी, वसु आदिके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में पत्रक लेकर अक्षय वट मार्ग संगम मार्ग के शिविरों प्रशासनिक कार्यालयों, जमीन पर ढेरी लगाकर अपना सामान बेच रहे दुकानदारों स्वच्छता कर्मियों आटो रिक्शा चालकों आदि को पत्रक दिए। सभी कार्यकर्ता आगे बढ़ते हुए संगम नोज पर पहुंच कर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों को पत्रक पकड़ाये। लोगों ने पढ़कर कई स्थानों पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए। दुकानदारों तीर्थ पुरोहित तथा स्वच्छता से जुड़े कर्मचारियों ने जमकर मतदान करने का भरोसा दिलाया।
डॉक्टर पीयूष के नेतृत्व वाली टोली ने सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 5 तक पैदल ही व्यापक जनजागरण किया। सेक्टर 2 के लिए कार्यकर्ताओं ने परेड स्थित विश्व हिंदू परिषद के शिविर से हाथों में पत्रक लेकर प्रस्थान किया। इस सेक्टर में टोली का नेतृत्व विभाग कार्यवाह संजीव सह विभाग कार्यवाह घनश्याम, भाग कार्यवाह वीर कृष्ण ने किया । लगभग 250 कार्यकर्ताओं की टोली में विश्व हिंदू परिषद गंगा समग्र हिंदू जागरण मंच आदि संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई सेक्टर 3 में सहप्रांत कार्यवाह राज बिहारी सह व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर एवं अधिवक्ता परिषद के प्रांत महामंत्री शीतल एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-एक तंबू में जाकर लोगों को पत्रक दिया। इस टोली में अधिवक्ता परिषद से जुड़े बड़ी संख्या में वकीलों ने जन जागरण में भाग लिया। क्रीड़ा भारती संस्कार भारती एवं स्वदेशी जागरण मंच आदि संगठनों के कार्यकर्ता भी टोली में थे।
सेक्टर 4 में सह विभाग कार्यवाह घनश्याम के नेतृत्व में राष्ट्र सेविका समिति भारत विकास परिषद महिला मंडल की बहनो तथा अन्य आनुषंगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणी मार्ग अन्नपूर्णा मार्ग काली मार्ग रामानुज मार्ग में पत्रक बांटे। सेक्टर 5 के लिए कार्यकर्ता राधारमण इंटर कॉलेज एकत्रित हुए । 3 नगरों के कार्यकर्ता झूसी से भी आए । कार्यकर्ताओं की टोली ने प्रांत सेवा प्रमुख नागेंद्र,भाग कार्यवाह शिव प्रकाश,अवधेश रामकुमार,डॉ एस पी सिंह और मुकेश आदि के नेतृत्व में सेक्टर 5 में व्यापक जन जागरण कर पत्रक बांटे। सेक्टर 6 में नैनी भाग के कार्यकर्ता सच्चा आश्रम में एकत्रित होकर टोली के रुप में आगे बढ़े और अरैल के कल्पवासियों मठों तीर्थ पुरोहित शिविरों में पहुंचकर अपने पत्रक दिए तथा शत प्रतिशत मतदान की अपील की । यहां पर भाग कार्यवाह डॉ अजय, विंध्याचल, सेवा भारती के आर पी शुक्ला तथा नगर कार्यवाह नागेश मिश्रा आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।