जलभराव से मुक्ति के लिए तालाब नवल राय में बनेगा पम्पिंग स्टेशन : नन्दी
बारिश थमते ही शुरू होगी शहर की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत : महापौर
प्रयागराज, 20 सितम्बर । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने सोमवार की सायं सर्किट हाउस में नगर निगम, जलकल, जलनिगम और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही पूरे शहर के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण हो रहे जलभराव, जल निकासी, सीवर एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री नन्दी ने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के रामबाग, बाई का बाग, बंगाली टोला, मलाक राज, बैरहना, निरंजन पुल के साथ ही अन्य इलाकों में बारिश होते ही जलभराव होने और जल निकासी बेहतर तरीके से न हो पाने की व्यवस्था पर नगर निगम, जलकल व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से सवाल किया एवं कारण पूछा। जिसके लिए पुरानी लाइनों के साथ ही अन्य तकनीकी कारण बताया गया। मंत्री नन्दी व महापौर ने समस्या के निस्तारण पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को बारिश का पानी जलभराव होने की स्थिति में पम्प कर बाहर करने की योजना पर चर्चा की। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि अगर शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में एक पम्पिंग स्टेशन बन जाए तो लोगों को जलभराव की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाए।
चर्चा के बीच तालाब नवल राय में पम्पिंग स्टेशन बनाने के निर्णय पर सहमति दी गई। जहां बंगाली टोला, मलाकराज, बाई का बाग, बैरहना, निरंजन पुल, भारती भवन के साथ ही अन्य प्रमुख इलाकों का पानी पम्पिंग स्टेशन पहुंचेगा, जिसे पम्प करके सीधे यमुना नदी में गिरा दिया जायेगा। जिससे पूरा इलाका जलभराव से खाली हो जायेगा। वहीं सामान्य दिनों में शहर का पानी मोरी गेट से निकल जायेगा।
अधिकारियों ने बताया कि एक से डेढ़ महीने के अंदर टेंडर होते ही कार्य शुरू हो जायेगा। वहीं तीन महीने में पम्पिंग स्टेशन बन कर तैयार हो जाएगा। मंत्री नन्दी एवं महापौर ने अधिकारियों को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में जलनिकासी की व्यवस्था दूर करने, सीवर लाइन के साथ ही नाला नालियों की सफाई के निर्देश दिए।
नाले में गोबर डालने पर अब होगी कार्रवाई
मंत्री नन्दी के साथ ही महापौर ने शहर की गलियों व सड़कों पर पशु पालकों द्वारा पशु बांधे जाने व गोबर नाला-नालियों में फेंके जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रोक लगाई जाए। नगर आयुक्त रवि रंजन ने कहा कि गंदगी फैलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। एक बार कार्रवाई होने पर नहीं माने तो प्रत्येक सप्ताह कार्रवाई होगी।
-जल्द शुरू कराए जाएं काम
मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से कहा कि नैनी के साथ ही विभिन्न इलाकों में सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग, ट्यूबवेल के साथ ही अन्य कार्यों के जो टेंडर पास हो गए हैं, उन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
-त्योहारों से पहले दुरुस्त हो जाएं सड़कें
मंत्री नन्दी और महापौर ने कहा कि शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में हिवेट रोड, लीडर रोड, मुट्ठीगंज रोड के साथ ही पूरे शहर की कई महत्पूर्ण सड़कें बारिश में क्षत्रिग्रस्त हो गई हैं। जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए, क्योंकि त्योहार नजदीक है।
अधिकारियों ने बताया की पीडब्ल्यूडी अपना काम कर रहा है। नगर निगम और पीडीए ने भी स्टीमेट तैयार कर लिया है। बारिश कम होते ही पूरे शहर की प्रमुख सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त रवि रंजन, महाप्रबंधक जलकल हरिश्चंद्र बाल्मीकि, चीफ इंजीनियर सतीश कुमार, जोनल अधिकारी एसपी सिंह, जेई बृजेश यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।