पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने एफआईआर रद्द कराने को हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने एफआईआर रद्द कराने को हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने एफआईआर रद्द कराने को हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

प्रयागराज, 20 सितम्बर । पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी अपने विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को रद्द कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उनके विरुद्ध जिला रामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजद्रोह के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा था कि योगी सरकार और आजम खान का प्रकरण जालिम और इंसाफ की लड़ाई है। इसके खिलाफ रामपुर की जनता को सड़कों पर आ जाना चाहिए। अभी कुछ दिन पहले ही वह सांसद आजम खान की पत्नी विधायक डॉ तजीन फातिमा से मिलने उनके आवास पहुंचे थे, वहीं उन्होंने मीडिया में योगी आदित्यनाथ को लेकर टिप्पणी की थी।

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अजीज कुरैशी के विरुद्ध रामपुर के थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री योगी के विरुद्ध की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज मुकदमे के खिलाफ पूर्व राज्यपाल ने मामला निरस्त कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई है।