मंत्री नन्दी के पुर्नप्राप्त जन्म दिवस समारोह की शुरू हुई तैयारी
पुराने शहर में 12 जुलाई को रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व रूट डायवर्जन
प्रयागराज, 04 जुलाई । प्रत्येक वर्षों की भांति इस साल भी 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी का पुर्नप्राप्त जन्म दिवस प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर में भगवान भोलेनाथ की आराधना के साथ भव्यतम तरीके से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।
12 जुलाई 2010 को उत्तर प्रदेश सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी पर आरडीएक्स रिमोट बम से उस समय जानलेवा हमला हुआ था, जब वे बहादुरगंज में अपने आवास के पास स्थित प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर में पूजन अर्चन करने के लिए जा रहे थे। इस हमले में एक वरिष्ठ पत्रकार व सुरक्षा कर्मी की जहां मौत हो गई थी, वहीं नन्दी बुरी तरह घायल हो गए थे। करीब सात महीने तक चले गहन इलाज के बाद नन्दी पुनः लोगों के बीच आए और उन्होंने एक बार फिर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।
नन्दी 2011 से लगातार पुर्नप्राप्त जन्मोत्सव मनाते चले आ रहे हैं। हर बार की तरह इस वर्ष भी 12 जुलाई को प्राचीन मनोकामना पूर्ति मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक व विधिवत पूजन-अर्चन करने के साथ ही पुर्नप्राप्त जन्म दिवस मनाएंगे। इस समारोह के लिए प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के राजनेताओं, उद्यमियों, समर्थकों एवं वैश्य समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसको लेकर भव्य तैयारी अभी से शुरू हो गई है।
नन्दी ने मंगलवार को पुलिस, प्रशासन, ट्रैफिक और नगर निगम के अधिकारियों की पूरी टीम के साथ बहादुरगंज, मानसरोवर, चंद्रलोक चैराहा आदि आस-पास के क्षेत्र की सड़कों और गलियों का भ्रमण कर भारी संख्या में लोगों के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, डायवर्जन एवं साफ-सफाई की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया। 12 जुलाई को पुराने शहर में जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी, आरएएफ के जवान व बम स्क्वाड की टीम तैनात रहेगी। कई सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा। बहादुरगंज, रामभवन चैराहा, सुलाकी चैराहा, चंद्रलोक चैराहा, मानसरोवर चैराहा पर जहां रूट डायवर्ट रहेगा।