महाकुम्भ में डाक विभाग विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेगा : राजीव
महाकुम्भ में डाक विभाग विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेगा : राजीव
उमराव
--महाकुम्भ में पांच अस्थायी डाकघरों से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविध
प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ मेला में श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए भारतीय डाक विभाग ने भी कमर कस लिया है। जिसके अंतर्गत डाक विभाग मेला क्षेत्र में पांच अस्थायी डाकघर खोला गया है। जिसमें ऐप्स के माध्यम से मेला में आए श्रद्धालुओं को कैश उपलब्ध कराया जायेगा। कुम्भ मेला में डाक विभाग विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करेगा।
यह जानकारी प्रयागराज मण्डल के पोस्ट मास्टर जनरल राजीव उमराव ने शुक्रवार को पत्रकारों को दी। मुख्य डाकघर में उन्होंने बताया कि पांच अस्थायी डाकघर में केन्द्रीय, परेड, अरैल, झूंसी एवं नागवासुकी में संचालित होगा। जिसे 13 जनवरी से शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में केन्द्रीय डाकघर में आधार केन्द्र का भी संचालन किया जायेगा। इस दौरान बच्चों के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा।
पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि महाकुम्भ विषय पर विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया जायेगा। साथ ही मुख्य स्नान पर्वों पर विशेष आवरण परमानेंट पिक्टोरियल कैंसिलेशन, पिक्टोरियल पोस्ट कार्ड जारी किये जाने की योजना है। इस दौरान डाकघर निदेशक प्रीति अग्रवाल एवं एसएसपी पोस्ट ऑफिस अभि जैन मौजूद रहे।