प्रधानमंत्री ने बैसाखी, बोहाग बिहू, पुथांडु और उड़िया नववर्ष की दी बधाई
प्रधानमंत्री ने बैसाखी, बोहाग बिहू, पुथांडु और उड़िया नववर्ष की दी बधाई
नई दिल्ली, 14 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को बैसाखी, बोहाग बिहू, पुथांडु और उड़िया नववर्ष की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपने शुभकामना संदेश में कहा, “सभी को बैसाखी की बधाई। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह त्योहार हमारे जीवन में खुशी और खुशहाली की भावना को आगे बढ़ाए। सभी को सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “बोहाग बिहू मुबारक। यह विशेष त्योहार जीवंत असमिया संस्कृति को प्रदर्शित करता है। यह बिहू सभी के जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “उड़िया नव वर्ष और महा बिशुबा पाना संक्रांति की बधाई। नया साल ढेर सारी खुशियों से भरा हो। हमारे समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा मिले और सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे।”
उन्होंने कहा, “पुथांडु की सभी को बधाई विशेषकर मेरी तमिल बहनों और भाईयों को। आने वाला वर्ष सफलता और खुशियों से भरा हो। आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। सभी सुखी और स्वस्थ रहें।”