हेतापट्टी डकैती में घुमंतू गिरोह पर शक, 25 संदिग्धों से पूछताछ जारी
हेतापट्टी डकैती में घुमंतू गिरोह पर शक, 25 संदिग्धों से पूछताछ जारी
प्रयागराज, 11 अगस्त । थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रविवार को हेतापट्टी बाजार में हुई डकैती और चौकीदार की हत्या के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी हैं। जिसमें घुमंतू गिरोह के 25 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
जांच में लगे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस का शक पंखिया गिरोह पर है। इस गिरोह के लोग घटना वाली रात ही सहारनपुर निकल गए थे। इस गिरोह के अधिकांश सदस्य शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस को शक है कि गिरोह यहां से निकलकर सहारनपुर, शाहजहांपुर और हाथरस जिलों में चला गया है। इन जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
घुमंतू (डेरा वाले) लोगों की हो पहचान
गौरतलब है कि, शहर के अधिकांश क्षेत्रों में आए दिन नये लोग डेरा डाल देते हैं। जैसे चुंगी पुल के नीचे, दारागंज गल्ला मंडी के सामने, यमुना किनारे सहित कई स्थान ऐसे हैं, जहां इन्हें देखा जा सकता है। अपराध होने के बाद ये गायब हो जाते हैं। पुलिस पहले से ही यदि इनकी जांच-पड़ताल करे कि कहां से और कैसे आये हैं, इसके पहले कहां थे, तो सम्भवतः ऐसे अपराधों पर लगाम लगे।