महाकुम्भ : आमजन से वीआईपी ने संगम में डुबकी लगाकर खुद को माना सौभाग्यशाली, खुले मन से की योगी सरकार की तारीफ

महाकुम्भ : आमजन से वीआईपी ने संगम में डुबकी लगाकर खुद को माना सौभाग्यशाली, खुले मन से की योगी सरकार की तारीफ

महाकुम्भ : आमजन से वीआईपी ने संगम में डुबकी लगाकर खुद को माना सौभाग्यशाली, खुले मन से की योगी सरकार की तारीफ

महाकुम्भनगर, 15 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ का आज 34वां दिन है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार पवित्र संगम में स्नान के लिये कुम्भ मेले में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को मेले में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़भाड़ रही। आमजन के साथ साथ देश के विशिष्ट व्यक्ति भी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिये प्रयागराज पहुंचे। पुण्य की डुबकी के बाद आमजन हो या फिर वीआईपी सबने खुले दिल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार की तारीफ की।

शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, चिराग पासवान, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला आदि महाकुम्भ में शामिल हुए।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "यह भारत की आध्यात्मिक, संस्कृति और आस्था का महाकुम्भ है...हमारी बरसों से महाकुंभ के प्रति आस्था रही है...हम महाकुंभ में प्रार्थना करते हैं कि देश में समृद्धि, उन्नति आए और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए...।"

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा, "...मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह अवसर मिलेगा... योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। यह डबल इंजन की सरकार है और इसीलिए इतने बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।"

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "मैं पूरी श्रद्धा के साथ पूरे परिवार के साथ आया हूं। लंबे समय से मन में ये था कि महाकुम्भ में जाकर हम लोग भी स्नान करें। विश्वास रखता हूं आस्था रखता हूं और उम्मीद करता हूं कि जो लोग यहां पर आए जिन्होंने भी स्नान किया भगवान उनके जीवन में खुशियां दे, तरक्की दे। हमारा देश प्रदेश खुशहाल बनें... मुख्यमंत्री जी ने स्वंय सारे इंतजाम की निगरानी की, ये आसान काम नहीं है। प्रबंध बहुत बेहतर रहा।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने महाकुम्भ में शामिल होने पर कहा, "...यहां पर आने से अंतर्आत्मा में जिस प्रकार का अनुभव होता है वो अपने-आप में अद्भुत है... प्रशासन की जिस प्रकार की यहां व्यवस्था है मैं उसकी भी सराहना करना चाहता हूं। लगभग 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचे होंगे जो विश्व भर में कीर्तिमान रहा होगा... शायद विधाता को ये मंजूर था कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने और फिर उनके हाथों से यह सभी शुभ काम हों..."

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है। मैं समझता हूं विश्व भर के लोगों की आस्था देख कर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है। सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा।" उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि ये व्यवस्थायें जिस प्रकार से बनाई गई हैं। इससे भी दुनिया में संदेश जाता है कि भारत की क्या ताकत है। और जो लोग यहां आ रहे हैं वो नयी ऊर्जा लेकर, ईश्वर का आशीर्वाद लेकर देश को एक विकसित भारत बनाने के लिये प्रतिबद्व होकर जा रहे हैं।"

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "प्रयागराज में मैं स्नान करने आया हूं। मेरे साथ कैबिनेट मंत्री और विधायक भी आए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा आयोजन किया है। 144 साल बाद आने वाला महाकुम्भ बहुत बड़ा महाकुम्भ है। इस महाकुम्भ में आकर आनंद प्राप्त हो रहा है।"

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा, "एक अलग अनुभव रहा है। हमारे देश में ऐसा अनुभव हर एक हिंदू को लेना ही चाहिए। आज हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में महासत्ता बनने की दिशा में जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत अच्छा आयोजन किया है। मैं हर हिंदू से आग्रह करूंगा कि सभी को ये पुण्य स्नान करना चाहिए।"

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद कहा, "...संगम और महाकुंभ में पवित्र स्नान करना एक शानदार अनुभव है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं...लाखों लोग यहां पवित्र स्नान करते हैं। यह धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है..."

श्रद्धालुओं ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में प्रशासन की तैयारियों पर खुशी जाहिर की। कहा कि प्रशासन ने बहुत अच्छी तैयारी की है। हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं कि यहां पर व्यवस्था अच्छी नहीं है, वो झूठ बोल रहे हैं। उन्हें ऐसा बोलने से बचना चाहिए।

दिल्ली से आई श्रद्धालु जिया ने महाकुम्भ की तैयारियों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि व्यवस्था बहुत अच्छी रही। हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। हमें यहां पर आकर बहुत अच्छा अनुभव मिला हैं हमें यहां पर आकर बहुत खुशी हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं कि यहां की व्यवस्था अच्छी नहीं है, तो मैं कहना चाहूंगी कि ऐसे लोगों की बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाए, क्योंकि ये लोग झूठ फैला रहे हैं।

छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु रामनरेश ने महाकुम्भ की व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों के परिणामस्वरूप यहां पर व्यवस्था बहुत अच्छी है। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मैं सीएम योगी जी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की कि हमें महाकुम्भ में स्नान करने का मौका मिला।