महाकुंभ:वाराणसी लौट रही बस पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत व चार घायल

महाकुंभ:वाराणसी लौट रही बस पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत व चार घायल

महाकुंभ:वाराणसी लौट रही बस पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत व चार घायल

वाराणसी,18 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर शनिवार को वाराणसी लौट रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने जा रहे मालवाहक वाहन को टक्कर मार कर नीम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार चार यात्रियों के साथ पैदल जा रही एक महिला भी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। अन्य यात्रियों ने बस की खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई।

रोडवज की बस सुबह प्रयागराज से वाराणसी के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बस को प्रयागराज निवासी चालक आलोक तिवारी चला रहा था। बस वाराणसी के मंडुआडीह लहरतारा चौराहे के पास जैसे ही पहुंची अचानक चालक को गश आ गया और वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा। बस सामने जा रहे मालवाहक को टक्कर मार सड़क पार कर रही महिला को रौंद सामने स्थित नीम के पेड़ से टकरा कर रूक गई। हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं, सड़क पर भी राहगीरों में देर तक अफरा—तफरी मची रही। क्षेत्रीय लोगों से घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने अचेत चालक को हिरासत में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा कि बस चालक को वाहन चलाते समय मिर्गी आ गई इसके चलते वह चालक सीट पर ही निढ़ाल हो गया। यह देख कई यात्री चलती बस से ही कूद गए। हादसे में मृत महिला की शिनाख्त वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी लक्ष्मी देवी(25)पत्नी अमित सिंह उर्फ आजाद के रूप में हुई । पुलिस से घटना की जानकारी मिलने पर मृत महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अफसरों के अनुसार बस के सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घायल यात्री भी प्राथमिक इलाज के बाद अपने घर चले गए।