मौनी अमावस्या सकुशल सम्पन्न कराने को अखाड़ों के संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी
मौनी अमावस्या सकुशल सम्पन्न कराने को अखाड़ों के संतों से आशीर्वाद लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी
महाकुम्भ नगर, 18 जनवरी। महाकुम्भ की शोभा अखाड़े के संत होते हैं। प्रथम अमृत स्नान सकुशल सम्पन्न होने के बाद शुक्रवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सभी 13 अखाड़ों के संतों से मिलने पहुंचे और उनका हाल जाना तथा दूसरे महत्वपूर्ण पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संतों से आशीर्वाद मांगा।
महाकुम्भ के सबसे महत्वपूर्ण स्नान पर्व मौनी अमावस्या को आने वाले सम्भावित श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम और पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी महाकुम्भ की शोभा 13 अखाड़ों के छावनी में पहुंचे और उनका कुशल छेम पूछने के साथ ही मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर उनके विचार जाना और सभी साधु-संतों-महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। पुलिस अधिकारी एक—एक कर सभी तेरह अखाड़ों में गए और सभी संतों से बारी—बारी भेंट किया और माला पहनाकर शाल भेंट किया।
पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सभी अखाड़ों के साधु-संतों-महात्माओं से आगामी अमृत स्नान महापर्व मौनी अमावस्या पर निर्धारित समय सीमा, स्नान मार्ग व आने जाने के पाण्टून पुलों, सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ नियंत्रण के सम्बंध में वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश आदान-प्रदान किये। इस दौरान अखाड़ों के साधु-संत-महात्माओं ने सभी को आशीर्वाद स्वरुप पुष्पों की माला भेंट करके महाकुम्भ के आगामी महास्नान पर्व मौनी अमावस्या को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।