महाकुम्भ : प्रयागराज एयरपोर्ट भी बना रहा नित नये रिकार्ड, देश के शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में हुआ शामिल

महाकुम्भ : प्रयागराज एयरपोर्ट भी बना रहा नित नये रिकार्ड, देश के शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में हुआ शामिल

महाकुम्भ : प्रयागराज एयरपोर्ट भी बना रहा नित नये रिकार्ड, देश के शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में हुआ शामिल

महाकुम्भ नगर, 20 फरवरी । संगम की पवित्र धरती पर चल रहे महाकुम्भ मेले के समापन में अब छह दिन शेष हैं। पर कुम्भ आने वालों की संख्या बढ़ रही है। इनमें हवाई मार्ग से पहुंचने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं। महाकुम्भ ने क्षेत्र की हवाई यात्रा को पूरी तरह से बदल दिया है। चाहे एक दिन में यात्रियों की एयरपोर्ट पर संख्या हो, चार्टर्ड विमानों की लैंडिंग हो या कुल फ्लाइट्स की संख्या। प्रयागराज एयरपोर्ट का यात्री यातायात चार गुना से ज्यादा बढ़ गया है और इसे भारत के शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में शामिल किया गया है।

जब 2019 में प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट बना था तो किसी ने सोचा नहीं था कि वर्ष 2025 का महाकुम्भ इसके लिए ऐतिहासिक होगा और ढेरों रिकॉर्ड टूटेंगे और बनेंगे। प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता 4000 लोगों की है, जिसमें प्रतिदिन 20 नियमित उड़ाने ऑपरेट होती हैं। 19 फरवरी को एक ही दिन में 254 विमानों से 23,196 यात्रियों का आवागमन हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा कीर्तिमान है। बुधवार को 120 चार्टर विमान आए-गए। जबकि 134 शेड्यूल विमानों का आवागमन हुआ। इससे एयरपोर्ट पर विमानों की लाइन लग गई। कुल 11,585 यात्री प्रयागराज आए, जबकि 11,611 यात्री यहां से रवाना हुए। एक ही दिन में यात्रियों के आने-जाने की भी यह सर्वाधिक संख्या है। महाकुम्भ शुरू होने के बाद यह 17वां ऐसा मौका है। जब प्रयागराज एयरपोर्ट ने अपने ही रिकार्ड को तोड़ा है। इससे पहले 16 फरवरी को 20297 यात्रियों के आवागमन का रिकॉर्ड बना था।

सात फरवरी को आंकड़ा 100 के पार : वसंत पंचमी तीन फरवरी को स्नान के बाद भीड़ कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है। सात फरवरी को पहली बार विमानों के आवागमन का आंकड़ा 100 को पार करके 111 हुआ था और 12,717 यात्रियों का आवागमन हुआ था। इसके बाद आठ फरवरी को 138 विमान व 13,303 यात्री, 10 फरवरी को 13,915 यात्री, 11 फरवरी को 157 विमान व 13,963 यात्री, 13 फरवरी को 151 विमान से 16310 यात्री, 15 फरवरी को 189 विमान से 19,822 यात्री और 16 फरवरी को 178 विमानों से 20,297 यात्रियों का आवागमन हुआ था।

14 जनवरी को आए 43 विमान : इससे पहले 14 जनवरी को 43 विमान व 5,250 यात्रियों का आवागमन, 28 जनवरी को 62 विमान व 8,378 यात्रियों, 31 जनवरी को 62 विमान व 6,862 यात्रियों, एक फरवरी को 87 विमान व 10,599 यात्रियों के आवागमन का कीर्तिमान बना था। जबकि चार फरवरी को 87 विमानों व 11,560 यात्रियों का आवागमन हुआ। सात फरवरी को 111 विमान व 12717 यात्रियों का, आठ फरवरी को 138 विमान व 13,303 यात्री, 10 फरवरी को 13,915 यात्रियों का और 11 फरवरी को 157 विमान व 13,963 यात्रियों का आवागमन हुआ। अब नया कीर्तिमान 13 फरवरी को 151 विमान से 16310 यात्रियों के आवागमन का बना है।

चार्टर फ्लाइट्स का बना रिकार्ड : एयरपोर्ट पर औसतन 20 से 25 चार्टर्ड विमान रोज पहुंच रहे हैं, इनमें फिल्म और मनोरंजन जगत की सितारे, नेता, बिजनेसमैन और विदेशी ट्यूरिस्ट और राजनयिक शामिल हैं। फलस्वरूप 18 फरवरी को पहली बार चार्टर के आवागमन का भी शतक लग गया। एक ही दिन में 60 चार्टर आए, इनसे 283 विशिष्ट यात्री। जबकि इतने ही चार्टर से 385 विशिष्ट यात्री रवाना हुए। कुल 120 चार्टर से 668 विशिष्ट यात्रियों का आवागमन हुआ। यह अपने आप में बड़ा कीर्तिमान है।

17 फरवरी को अब तक के सर्वाधिक 86 चार्टर से कुल 435 यात्रियों का आवागमन का रिकार्ड बना था। सात फरवरी को 37 चार्टर व 229 विशिष्ट यात्री, आठ फरवरी को 60 चार्टर व 356 विशिष्ट यात्री, 11 फरवरी को 71 चार्टर व 429 विशिष्ट यात्री व 14 फरवरी को 76 चार्टर व 318 विशिष्ट यात्री के आवागमन का रिकार्ड बना था। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह सिलसिला 26 फरवरी तक जारी रहने का अनुमान है।

शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स हुआ शामिल : महाकुम्भ में उमड़ी भीड़ के कारण प्रयागराज एयरपोर्ट भारत के शीर्ष 20 एयरपोर्ट्स में शामिल हो गया है। यह पटना, चंडीगढ़ और गोवा के मोपा जैसे एयरपोर्ट्स से भी आगे निकल गया है। महाकुम्भ के लिए एयरपोर्ट के टर्मिनल और एप्रन क्षेत्र को बढ़ाया गया है। इसके चलते अब रात में भी विमानों का संचालन किया जा रहा है। जिसके चलते काफी ज्यादा विमान उड़ान भर पा रहे हैं।

पहले के मुकाबले चार गुना हुई उड़ानें : महाकुम्भ से पहले के मुकाबले अब उड़ानों की संख्या चार गुना से भी अधिक हो गई है। एयरपोर्ट से चलने वाली 283 साप्ताहिक उड़ानों में से 116 स्पाइसजेट की हैं। इंडिगो 82 उड़ानों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि एयर इंडिया की 32 साप्ताहिक उड़ानें हैं। एलायंस एयर की 28 और अकासा एयर की 25 साप्ताहिक उड़ानें हैं। इस दौरान प्रयागराज की कनेक्टिविटी भी बढ़ी है।

17 शहरों से जुड़ा प्रयागराज : हवाई मार्ग से प्रयागराज अब 17 अलग-अलग शहरों से जुड़ा है। दिल्ली सबसे आगे है, जहां से 87 साप्ताहिक उड़ानें हैं। मुंबई से 53 और बेंगलुरु से 36 उड़ानें हैं। प्रयागराज ही नहीं, बल्कि आस-पास के इलाके भी इस बढ़ी हुई कनेक्टिविटी का फायदा उठा रहे हैं। अयोध्या और वाराणसी की यात्राएं भी श्रद्धालुओं में लोकप्रिय हो रही हैं।

दो टर्मिनल का किया विस्तार : केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू 19 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा था कि हमने प्रयागराज टर्मिनल का विस्तार किया है क्योंकि यहां कुम्भ मेला चल रहा है। हमने क्षमता भी दोगुनी कर दी है।... लोग प्रयागराज आना चाहते हैं, लोग पवित्र स्नान करना चाहते हैं इसलिए हम एयरलाइन्स से लगातार बात कर रहे हैं। हम उन्हें नए कनेक्शन और नए रूट जोड़ने के लिए कह रहे हैं ।