महाकुम्भ : जूही चावला ने संगम में लगाईं डुबकी, बोलीं-'मन कर रहा था मैं यहीं रह जाऊं'

ठंडी का मौसम, हल्की धूप और सुंदर पानी, वहां से हटने का मन नहीं हो रहा था : जूही चावला

महाकुम्भ : जूही चावला ने संगम में लगाईं डुबकी, बोलीं-'मन कर रहा था मैं यहीं रह जाऊं'

महाकुम्भ नगर, 18 फरवरी । महाकुम्भ में फिल्मी सितारे भी त्रिवेणी की संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मंगलवार को देश की प्रसिद्ध अभिनेत्री जूही चावला ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाईं। उन्होंने अपने जीवन का सबसे खूबसूरत अनुभव बताया और कहा कि यह मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में दुनिया के सबसे बड़े इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में शानदार व्यवस्था के लिए पुलिस, प्रशासन और अधिकारियों की प्रशंसा भी किया। उन्होंने कहा कि आज हम भी स्नान करने गए। वहां शीतल पानी, इतना मजा आया कि वहां से हटने का मन नहीं हो रहा था। मन हो रहा था मैं वहीं रह जाऊं। बहुत-बहुत खूबसूरत, आप सबका धन्यवाद। पुलिस, आप सबका भी जिन्होंने यहां पर इतनी अच्छी व्यवस्था कर रखी है, बहुत-बहुत धन्यवाद।