महाकुंभ क्षेत्र में दस जनवरी को धूमधाम से छावनी प्रवेश करेगा श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण 

महाकुंभ क्षेत्र में दस जनवरी को धूमधाम से छावनी प्रवेश करेगा श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण 

महाकुंभ क्षेत्र में दस जनवरी को धूमधाम से छावनी प्रवेश करेगा श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण 

महाकुंभ नगर, 31 दिसंबर । अपनी प्राचीन परंपराओं वैदिक मंत्र के साथ श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण 8 जनवरी को धर्म ध्वजा स्थापित करेगा। दस जनवरी को मुट्ठीगंज से नगर भ्रमण के साथ विशाल पेशवाई जुलूस छावनी प्रवेश करेगा। यह जानकारी मंगलवार को अखाड़े के संत सोम मुनि महाराज ने दी।

उन्होंने बताया कि मेरे अखाड़े की स्थापना ब्रह्मा पुत्र संत कुमार ने की। चारों दिशाओं में संचालन के लिए चार संतों की जिम्मेदारी दी। जिसके बाद से यह परम्परा सतत चली आ रही है। सबसे पहले श्री पंचायती बड़ा उदासीन, उसके बाद श्री पंचायती नया उदासीन निर्वाण की स्थापना हुई और बंधुआ संत हैं। उन्होंने बताया कि उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में लगने वाले कुंभ में सभी अखाड़े एक साथ रहते हैं। लेकिन प्रयागराज में सभी अखाड़े अलग अलग अपनी धर्म ध्वजा एवं शिविर स्थापित करते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जखीरा महन्त आकाश मुनि, मुखिया महंत भगतराम महाराज, मुखिया महंत सुरजीत मुनि महाराज, मंगलदास महाराज, अध्यक्ष धुनीदास महराज, सचिव जगतार मुनि और कोठारी महंत नारायण दास महाराज है। पूरे अखाड़े में लाखों संत जुड़े हुए हैं जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहते हुए तपस्या करते रहते हैं और धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रण भेजा जाता है तो सभी उसमें शामिल होते हैं। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ मेला में हमारे सभी संन्यासी आ रहें हैं।