महाकुम्भ: बाढ़ राहत दल की तत्परता से बड़ी घटना टली

महाकुम्भ: बाढ़ राहत दल की तत्परता से बड़ी घटना टली

महाकुम्भ: बाढ़ राहत दल की तत्परता से बड़ी घटना टली

-छह लोगों की जान बचाने वाले जवानों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

महाकुम्भ नगर,10 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ क्षेत्र के अरैल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अरैल से छतनाग जा रही एक नाव गंगा में पलट गई। हालांकि मेला पुलिस एवं बाढ़ राहत दल के जवानों की सक्रियता से नाव में सवार छह सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। नाव में सवार होकर दो महिलाएं और तीन बच्चे छतनाग जा रहे थे। यह जानकारी शुक्रवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि अरैल क्षेत्रान्तर्गत राकेश निषाद पुत्र महादेव निषाद ग्राम बरौना थाना लालापुर जिला प्रयागराज अपनी नाव से परिवार के छह सदस्यों दो महिला तीन बच्चों के साथ अरैल से छतनाग की तरफ जा रहा था कि अचानक नाव अनियंत्रित हो कर गंगा जी में पलट गई। शोर सुनकर मोटर बोट ड्यूटी पर तैनात 12वी वाहिनी पीएसी दल के जवान सक्रियता दिखाते हुए कुशलता पूर्वक सभी को बाहर निकाला। इसके बाद उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से मेला चिकित्सालय सोमेश्वर पहुंचाया। तत्पश्चात इसकी सूचना महाकुम्भ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई। मौके पर उपस्थित जनमानस ने पुलिस के किये गये जीवन रक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने जवानों के किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया और उनके कार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।

---------------