नजीबाबाद स्टेशन पर 10 दिसंबर से रुकेगी लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस
नजीबाबाद स्टेशन पर 10 दिसंबर से रुकेगी लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस
मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेहान रजा रिजवी ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22545/22546 लखनऊ-देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का जेसीओ 10 दिसम्बर से मंडल के बिजनौर जनपद स्थित नजीबाबाद स्टेशन पर से ठहराव दिया जाएगा।
डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का जेसीओ 10 दिसम्बर से समय पूर्वाह्न 11:08 बजे से दो मिनट के लिए नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा तथा रेलगाड़ी संख्या 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का जेसीओ 10 दिसम्बर से अपराह्न 04:17 बजे से 4:19 बजे तक नजीबाबाद स्टेशन पर ठहराव रहेगा।