किन्नर अखाड़ा ने कहा, यूपी में दुबारा कमल खिलता है तो खुशी की बात
विस चुनाव में थर्ड जेण्डर करेगा शत-प्रतिशत मतदान : लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
प्रयागराज, 22 जनवरी । किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने शनिवार को माघ मेला क्षेत्र में यूपी विधानसभा चुनाव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में अगर दोबारा कमल खिलता है तो यह खुशी की बात होगी।
आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि लोगों को उसी सरकार को चुनना चाहिए जो प्रदेश का विकास करे और राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करे। उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है। कहा कि अयोध्या में जिस तरह से भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। उसी तरह काशी में भी भव्य काडीडोर बन चुका है। जबकि मथुरा को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही सियासत पर उन्होंने कहा कि जब अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है तो भगवान कृष्ण का भी मथुरा में मंदिर क्यों नहीं बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को मतदान अवश्य करना चाहिए।
आचार्य महामंडलेश्वर ने थर्ड जेंडर से भी अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वोट जरूर करें। तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और देश-प्रदेश का भी विकास होगा। उन्होंने एक चैनल के महापोल को लेकर कहा कि कोई भी ओपिनियन पोल ट्रेंड बताता है। उन्होंने कहा यूपी में अगर कमल खिल रहा है तो यह अच्छी बात है। अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो उन्हें प्रदेश के विकास के लिए काम करना चाहिए।
इस दौरान किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष व किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि, किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि, महंत वैष्णवीनंद गिरि, सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ हरि प्रकाश यादव, राहुल, विकास श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।