पत्नी को छोड़ने जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत 

पत्नी को छोड़ने जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत 

पत्नी को छोड़ने जा रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत 

फिरोजाबाद, 30 दिसम्बर (हि.स.)। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को मोटरसाइकिल से पत्नी को छोड़ने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।

थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी राजन सिंह (45) पुत्र रामभरोसी अपनी पत्नी को छोड़ने कहीं जा रहा था। वह जैसे ही मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए घर से निकला तभी गांव के बाहर स्थित बिजलीघर के समीप किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। परिजन भी पहुंच गए जो तुरंत राजन को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने राजन को मृत घोषित कर दिया। राजन सिंह की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजन की मौत से उसकी तीन बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर खैरगढ़ ने बताया कि टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।