AU के छात्रों पर लगे गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के विरोध में एनएसयूआई का बीएचयू सिंहद्वार पर प्रदर्शन
हिंदू हॉस्टल इविवि के 10 छात्रों पर लगे गैंगस्टर को हटाया जाए : एनएसयूआई
।
प्रदेश महासचिव व पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी ने कहा कि
लगभग 1 वर्ष होने को है और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार इस कोरोना काल में भी उनके घर दबिश दी जा रही है जिस कारण यह छात्र मानसिक प्रताड़ित होकर अवसाद ग्रस्त हो गए हैं,हम सरकार से मांग करते हैं कि निर्दोष छात्रों के भविष्य को देखते हुए,उनके ऊपर दर्ज गैंगस्टर जैसे अपराधिक मुकदमे खारिज किया जाए।
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रिसभ पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार लगातार छात्रों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है प्रथम दृष्टया देखने से ही प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन व सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए जानबूझकर इन निर्दोष छात्रों को बलि का बकरा बना रही।छात्र युवा जग चुके है,छात्रों के ऊपर दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए अन्यथा हम सभी साथी गण इसके विरुद्ध एक व्यापक मुहिम चलाएंगे।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महासचिव श्यामबाबू,अभिषेक गिरी,संगठन सचिव अमित कुमार,छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण मोहन शुक्ल,आजम, ध्यानचंद, शिवम चौबे,प्रभु पटेल, काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ उपाध्यक्ष संदीप पाल समेत भारी संख्या में काशी विद्यापीठ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय बीएचयू के छात्र मौजूद रहे।