प्रयागराज: रेलवे सम्पत्ति की चोरी में 185 अभियुक्तों को भेजा गया जेल

6075 लोगों पर कार्यवाही, लगभग 44 लाख रुपये वसूला जुर्माना

प्रयागराज: रेलवे सम्पत्ति की चोरी में 185 अभियुक्तों को भेजा गया जेल

--ड्रग्स या प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी में 28 व्यक्ति गिरफ्तार और 5,49,694 रुपये की सामग्री बरामद



--रेलवे टिकटों की कालाबाजारी में संलिप्त 69 अनधिकृत एजेंट पकड़े गये



--रेलवे सुरक्षा बल ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में पकड़े 1804 अनाधिकृत वेंडर, कोर्ट से 22,81,404 रुपये का हुआ जुर्माना



--“मेरी सहेली“ अभियान के अंतर्गत 38,562 महिला यात्रियों को किया अटेंड



प्रयागराज, 07 अप्रैल । रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा रेल परिसंपत्तियों की सुरक्षा में 2021-22 में रेलवे सम्पत्ति की चोरी के कुल 121 मामले दर्ज हुए। जिसमें 103 मामलों को डिटेक्ट कर लगभग 27 लाख रुपये की रेलवे सम्पत्ति बरामद की गई और रेलवे सम्पत्ति चोरी करने वाले 185 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। जबकि 2021-22 में 6175 मामले पंजीकृत किये गए, जिसमें रेलवे एक्ट के अंतर्गत कुल 6075 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लगभग 44 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया और 241 लोगों को जेल भेजा गया।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत नशीले पदार्थों/प्रतिबंध सामग्रियों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के फलस्वरुप रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 28 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से लगभग 5,49,694 मूल्य की सामग्री बरामद की गई। रेलवे टिकटों की कालाबाजारी कर रहे लोगों पर भी अंकुश लगाने के दृष्टिगत जांच अभियान चलाया जाते हैं। इसके फलस्वरुप 59 व्यक्तियों को अनाधिकृत एजेंटों को रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया एवं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की गई।


अमित सिंह ने बताया कि अनाधिकृत रूप से वेंडिंग करने वालों की रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। इनके फलस्वरूप अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 1804 अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ा गया तथा कोर्ट के माध्यम से इन पर लगभग 22,81,000 रुपए का जुर्माना भी किया गया। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न स्टेशनों-ट्रेनों में 453 बिछड़े-भटके बच्चों को सकुशल सम्बंधित चाइल्ड हेल्पलाइन या बच्चों को उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया।


पीआरओ ने आगे बताया कि प्रयागराज मण्डल में महिला रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए “मेरी सहेली“ अभियान के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेन्ट्रल और अलीगढ़ में मेरी सहेली की कुल सात टीमें काम कर रही है। इन टीमों द्वारा 2021-22 के दौरान 38,562 महिला रेलयात्रियों को अटेंड किया गया। अंत में उन्होंने बताया कि वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह के मार्गनिर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मंडल द्वारा 2021-22 में उपरोक्त उपलब्धियों को हासिल किया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के अनुसार भविष्य में नियम तोड़ने वालों और अपराधियों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। जिससे रेलयात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा का वातावरण निरंतर प्रदान किया जा सके।