पत्रकार की संदिग्ध हालातों में मौत ,शराब माफियाओं से अपनी जान का बताया था खतरा

पत्रकार की संदिग्ध हालातों में मौत ,शराब माफियाओं से अपनी जान का बताया था खतरा

प्रतापगढ़ के कटरा में एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव रविवार रात संदिग्ध हाल में मृत पड़े मिले। बताया जा रहा है की सुलभ जब समाचार कवरेज करके लालगंज से बाइक से घर लौट रहे थे। सुलभ श्रीवास्तव का शव कटरा रोड स्थित एक ईंट भट्टे के पास पाया गया, उनके सिर पर हल्की चोट के निशान मिले हैं। लेकिन देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि उनकी मौत कैसे हुई। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर अपनी जान को खतरा बताया था। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।

कहते हैं सच का साथ देने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है , कुछ ऐसा ही हुआ एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव के साथ।  जहां सुलभ श्रीवास्तव का शव कटरा रोड स्थित एक ईंट भट्टे के पास पाया गया। जिसे अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव बरामद होने के बाद से ही पुलिस जांच में जुट गई है।

खबर चलाने के बाद से बेचैन थे सुलभ-पत्नी

दरअसल, मामला 9 जून का था जब पुलिस द्वारा की गई एक छापेमारी में अवैध शराब का जखीरा एवं फैक्ट्री पकड़ी गई। जिसकी कवरेज सुलभ श्रीवास्तव ने की थी। इस कवरेज के बाद से ही सुलभ श्रीवास्तव को अपनी हत्या की आशंका होने लगी थी।  सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी ने बताया कि खबर चलाने के बाद से ही वह बेचैन थे। उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता थी। सुलभ ने यह भी बताया कि कुछ लोग उन पर नजर रखे हुए हैं और उनका पीछा भी कर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने एडीजी प्रयागराज से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्रियंका गाँधी वाड्रा का योगी सरकार पर हमला

उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत को लेकर योगी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं और यह भी कहा कि पत्रकार सच्चाई उजागर करें और प्रशासन को खतरे से अवगत कराएं।