कोविड-19 के दृष्टिगत माघ मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रहेगी विशेष व्यवस्था

कोविड-19 के दृष्टिगत माघ मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रहेगी विशेष व्यवस्था

कोविड-19 के दृष्टिगत माघ मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रहेगी विशेष व्यवस्था

कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने माघ मेले में कई विशेष व्यवस्थाएं की हैं। छह स्टैटिक बूथ परीक्षण केंद्र जहां पर एंटीजन एवं आरटीपीसीआर परीक्षण सुविधा उपलब्ध हैं, वह आज से शुरू हो गए हैं। लैब टेक्नीशियन एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों से युक्त 20 मोबाइल परीक्षण वैन भी कार्यरत हैं। 20 बेड के 2 अस्पताल, त्रिवेणी अस्पताल - सेक्टर 2 एवं गंगा अस्पताल- सेक्टर 4 भी बनाए जा रहे हैं।


प्रत्येक अस्पताल में 6 स्वास्थ्य विशेषज्ञ,12 मेडिकल ऑफिसर तथा एंबुलेंस हेतु डॉक्टर्स चैबीसों घंटे रहेंगे। कोविड-19 संक्रमितों की पहचान हेतु 100 विशेष डोर टू डोर टीमों का गठन हो चुका है जो संस्थाओं में जाकर सर्वे कर रही हैं तथा वहां रहने वाले कोविड-19 लक्षण युक्त व्यक्तियों की जानकारी निरंतर ले रही हैं। मेले में प्रवास के दौरान सभी कल्पवासियों का तीन बार एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा तथा उन्हें आईवरमेक्टिन का डोज दिया जाएगा। हर कल्पवासी से संबंधित जानकारी उन्हें जारी किए गए विशेष ’कोविड केयर कार्ड’ में दर्ज की जाएगी जिसकी विशेष निगरानी सर्विलेंस टीम करेगी।
मेले में पाए जाने वाले कोविड-19 संक्रमितओं के इलाज हेतु भी समुचित व्यवस्था की गई है। हर सेक्टर में नियुक्त रैपिड रिस्पांस टीम अलक्षणिय मरीज को एल 1 कोविड-19 सेंटर, कालिंदीपुरम व लक्षणयुक्त मरीज को बेलीध्एस० आर० एन ० तक ले जाएगी। हर सेक्टर में एक आरआरटी टीम नियुक्त की गई है जिसमें एक डाक्टर व एक पारा मेडिकल कर्मचारी हैं। संक्रमितों का मेले में प्रवेश प्रतिबंधित करने हेतु मेले के 16 प्रवेश मार्गो में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कर दी गई है। स्टेटिक कविद सैंपलिंग सेंटर से मेला क्षेत्र में संक्रमितों की पहचान हेतु प्रतिदिन 500 से 600 टेस्ट करवाए जा रहे हैं।