ऑनलाइन करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार
ऑनलाइन करोड़ों की ठगी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सरगना समेत तीन गिरफ्तार
प्रयागराज,13 मई । नकली वेबसाइड बना कर करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को शुक्रवार दोपहर प्रयागराज परिक्षेत्र साइबर थाना की टीम ने सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से दस मोबाइल फोन, चार पासबुक, छब्बीस एटीएम कार्ड, छह आधार कार्ड, तीन लैपटॉप, समेत अन्य उपकरण बरामद किया है।
प्रयागराज परिक्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने शुक्रवार दोपहर पत्रकारों से बताया कि गिरोह का सरगना बिहार के पटना जनपद के दानापुर थाना क्षेत्र के राधा पैलेस अपार्टमेंट नियर आरपीएस माल दानापुर निवासी विनय कुमार उर्फ अशोक सिंह उर्फ एसएसपी कोलकाता है। मूल निवासी नालन्दा के कतरी थाना क्षेत्र के अहियाचक गांव का है। उसके खिलाफ विभिन्न प्रदेशों में 17 आइटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
फर्जी वेबसाइड बनाने में माहिर मध्य प्रदेश के रतलाम जनपद के अटोला थाना क्षेत्र के रिछा गांव निवासी अभिषेक शर्मा जो वेबसाइड बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता है। बिहार के नालन्दा जनपद के काशीचक थाना क्षेत्र के लाल बीघा गांव निवासी रत्नेश भारती जेआईटी और बीटेक करने के बाद ऑनलाइन ठगी के कारोबार में लगा हुआ था। इस गिरोह के खिलाफ सोनाली एवं मोहम्मद सईद फर्जी वेबसाइड बनाकर फ्रेंचाइजी देने के लिए वर्ष 2021 में लाखों की ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।