उप्र : छह आईएएस अधिकारियों का तबादला
अलीगढ़-बस्ती और मीरजापुर के मंडलायुक्त बदले
लखनऊ, 22 नवम्बर । उत्तर प्रदेश में लगातार आईएएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को छह आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
शासन की ओर से जारी सूची के आधार पर जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें सबसे पहले अलीगढ़ के मंडलायुक्त गौरव दयाल का नाम है। उन्हें वहां से हटाकर अयोध्या का मंडलायुक्त बनाया गया है। वहीं, अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा को अलीगढ़ भेजा गया है। इसी तरह विंध्याचल मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती मंडल के नया आयुक्त बनाया गया है। प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाई काॅरपोरेशन डा. मुथुकुमार स्वामी बी. को प्रभारी आयुक्त विंध्याचल मंडल, मीरजापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईएएस जगदीश को अपर प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाई काॅरपोरेशन के पद पदोन्नति करते हुए प्रबंध निदेशक उप्र मेडिकल सप्लाई काॅरपोरेशन का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर नवीन तैनाती मिली है। इससे पहले वे विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनात थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार ने तीन आईएएस के तबादले किए थे। शासन द्वारा बीती रविवार को विशेष सचिव स्तर के 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर हुए थे। इसके अलावा 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे, जिसमें पांच जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए थे।