मीरजापुर, 23 जून। पड़री थाना क्षेत्र के गुरखुली नदी पुल पर बुधवार की शाम लगभग चार बजे मीरजापुर से वाराणसी जा रही बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पर सवार यात्री घायल हो गये, जिसमें चार की हालत गम्भीर होने पर बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। जबकी दो की इलाज चुनार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में हो रहा है।
मीरजापुर से सवारी लेकर वाराणसी जा रही बस थाना क्षेत्र के गुरखुली नदी के पुल पर हाईवा से ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पर सवार यात्रियों में 20 लोग घायल हो गए। बस के पलटने पर यात्रियों के चीख पुकार पर अगल-बगल के ग्रामीण मौके पर पहुचकर यात्रियों को बस से निकालने में सहायता की और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे पड़री थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने आनन-फानन में घायलों को बेहतर इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल चुनार भेजा, जहां चार यात्रियों की हालत गम्भीर देख उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। जबकि लगभग 12 घायल यात्री अगल-बगल के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराकर घर चले गए।
घायल लोगों में लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुहनी दुबार गांव निवासी राजकुमार 55 वर्ष पुत्र स्व रामगति, सीता देवी 52 वर्ष पत्नी राजकुमार, कमलाशंकर 26 वर्ष पुत्र राजकुमार, मुकेश 4 वर्ष पुत्र कमलाशंकर, शिवम 18 वर्ष पुत्र राजेश, श्रेया 14 वर्ष पुत्री राजेश निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार, सत्यम 34 वर्ष, नखड़ू 26 वर्ष, श्यामधर 45 वर्ष एवं बस चालक मुमताज निवासी विहवा मुग़लसराय, खलासी श्यामबहादुर निवासी रामपुर कैलहट समेत 20 लोग घायल हो गए। इसमें कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। चालक के अनुसार बस में लगभग 30 लोग सवार थे।
घटना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
बस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने इमरजेंसी सेवा में लगे एम्बुलेंस को फोन किया। लगभग डेढ़ घंटे बाद वहां दो एम्बुलेंस पहुंची, बैरंग वापस लौट गई। ग्रामीण बिन्नी सिंह, ननकू सिंह, गौरी सिंह, बनवारी जैसवाल, राजकुमार यादव, प्रेमकुमार गुप्ता आदि ने स्वास्थ्य विभाग की शिथिलता पर आक्रोश जताया। जबकि एम्बुलेंस चालक बृजेश यादव व सुरेन्द्र के साथ इएमटी शत्रुघन लाल व सियाराम ने बताया कि मिलने पर जिले से यहां पहुंचने में आमघाट फाटक बंद होने से देर हुई।
बस दुर्घटना में दो युवकों ने खोया अपना हाथ
गुरखुली नदी पुल पर हुई बस दुर्घटना में दो युवकों का हाथ कटकर अलग हो गए। कटे हाथ को लेकर परिजन चिकित्सक से किसी तरह से जोड़ने की गुहार लगा रहे थे।
लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुहनी दुबार निवासी कमलाशंकर 26 वर्ष पुत्र राजकुमार का दायां हाथ कट कर अलग हो गया। वही, चुनार थाना क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव निवासी शिवम 18 वर्ष पुत्र राजेश का बायां हाथ कटकर अलग हो गया। दोनों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया।