यूपी : सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 सितम्बर से चलेगा अभियान : डिप्टी सीएम केशव मौर्य
उप्र : सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 15 सितम्बर से चलेगा अभियान : केशव मौर्य
लखनऊ, 03 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जायेगा और इसके लिए 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो माह की अवधि तक चलने वाले विशेष अभियान में प्रदेश की कोई भी सड़क छूटनी नहीं चाहिए। नेशनल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक और शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की समस्त सड़कें गड्ढा मुक्त होनी ही चाहिए।
केशव प्रसाद मौर्य ने जोर देते हुए कहा कि अन्तर्राज्जीय सीमा को जोड़ने वाले 105 मार्गों के प्रवेश द्वारों का निर्माण हो और उस पर ‘उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है, उत्तर प्रदेश में आने के लिये धन्यवाद’ जैसे स्लोगन अवश्य लिखवाये जाये। स्वागत द्वार आकर्षक व अच्छे होने चाहिये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी महत्वपूर्ण व्यक्तियों, महापुरुषों से जुड़ा स्थान हो, वहां के मार्गों, सेतुओं व लघु सेतुओं के नामकरण करने की भी योजना तैयार की जाये। इस योजना को तैयार कर उन्हें जल्द दिखाये।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभागीय स्तर पर किये गये उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्यों व परियोजनाओं की फिल्म बनाकर उसका प्रजेंटेशन कराया जाये। प्रदेश में चल रही परियोजनाओं, भविष्य में संचालित होने वाली परियोजनाओं को भी फिल्म में जगह दी जाये।
प्रदेश के अतिविशिष्ट मार्गों पर उन्होंने कहा कि डॉ एपीजे कलाम गौरव पथ, जय हिन्द वीर पथ, मेजर ध्यानचन्द विजय पथ यदि कहीं बनना अवशेष हैं तो उनको पांच मीटर की चौड़ाई में पेव्ड शोल्डर के साथ पूरा कराया जाये। वहां पर सुन्दर और आकर्षक बोर्ड तथा द्वार बनाये जाये। इसकी जवाबदेही तय करने के लिये नोडल अधिकारी बनाये।