ज्वाला देवी विद्यालय में हुआ मातृ भारती का गठन

पूनम त्रिपाठी अध्यक्ष, शोभा श्रीवास्तव बनी मंत्री

ज्वाला देवी विद्यालय में हुआ मातृ भारती का गठन

प्रयागराज, 03 सितम्बर । बालकों के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने की दृष्टि से उनकी प्रथम गुरू मातृ शक्ति के साथ सार्थक संवाद की योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को विद्यालय में मातृ भारती के गठन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 की संख्या में मातृ शक्तियों ने सहभाग किया।

मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शारीरिक विभाग की अध्यक्ष डॉ अर्चना चहल ने मातृ भारती की अध्यक्ष के रुप श्रीमती पूनम त्रिपाठी का नाम प्रस्तावित किया। जिसको सर्वसम्मति से सभी ने स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि बालक की शिक्षा का शुभारम्भ जन्म के बाद मां के द्वारा ही होता है और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रुप में होती हैं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसा कहा जाता हैं कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता, इसलिए उसने मां को बनाया। तत्पश्चात् मातृ भारती की अध्यक्षा ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।

विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरभि त्रिपाठी ने कहा कि आज समाज में चारों तरफ दुराचरण, हिंसा, स्वार्थपन, अकर्मण्यता, आलस्य, प्रमाद आदि की जो समस्या फैली हुई हैं उस सबसे निजात पाने के लिए मां को अपने शिशु के अन्दर उसी तरह के भावों से युक्त शिक्षा प्रदान करनी होगी। दुनिया में आज तक जितने भी महापुरुष हुयें है उनके जीवन को सफल बनाने में उनकी मां का ही कहीं न कहीं से योगदान रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूनम त्रिपाठी ने कहा कि आज इस मातृ भारती गठन कार्यक्रम द्वारा मातृ शक्ति का आवाह्न किया गया है। जिसके माध्यम से हम सबको घर से बाहर निकलकर इस जनजागरण के माध्यम से समस्त माताओं को जागृत करना होगा कि सम्पूर्ण समाज की जन्मदायनी आप हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि बालक सच्चरित्रवान, राष्ट्रभक्त, स्वावलम्बी, सदाचारी, परिश्रमी एवं विनम्रशील तभी हो सकता हैं जब उसके ऊपर इन समस्त गुणों से युक्त मां एवं गुरुजन की प्रतिछाया बनी रहे। आज हम इन समस्त गुणों का विकास बालक के अन्दर कैसे हो इसके लिये हम सब माताओं और गुरुजनों को कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि मातृ भारती गठन में अध्यक्ष पूनम त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रश्मि जैन, मंत्री शोभा श्रीवास्तव, महामंत्री अर्चना सिंह, सहमंत्री सुमति पाठक, कार्यक्रम प्रमुख अंजलि गुप्ता, सूचना अधिकारी सुमति पाठक एवं सदस्य समस्त मातृशक्तियॉ हैं। कार्यक्रम में दीपक यादव, पवन दीक्षित, सन्तोष पाण्डेय, डॉ राकेश सिंह, सरोज दुबे, सन्दीप गुप्ता, अरिमर्दन सिंह, हरेकृष्ण त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, शत्रुघ्न सिंह, रत्नेश चतुर्वेदी, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य आचार्य बन्धु उपस्थित रहे।