बालू खदान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर तीन लाख ठगे
बालू खदान में पार्टनर बनाने का झांसा देकर तीन लाख ठगे
महोबा, 12 जनवरी (हि.स.)।बालू खदान में साझेदारी की बात कह कर तीन लाख रुपये ऐंठने की शिकायत पर पुलिस ने चार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।
जनपद के महोबकंठ थाना क्षेत्र के गांव टिंगुरा निवासी वृंदावन पस्तोर ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपितों ने पिपरी निवासी वासुदेव राजपूत और मध्य प्रदेश के हरपालपुर निवासी मुकेश राय, मध्य प्रदेश के गौरिहार थाना क्षेत्र के सरबई निवासी रामराजा पांडेय और संतोष पांडेय निवासी ने राजाराम के खेत में बालू बताकर बालू खदान में साझेदार होने की बात कह कर उससे तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। और फर्जी कूटरचित अभिलेखों से नोटरी तैयार करा ली। बाद में उसे राजाराम के खेत में किसी प्रकार की कोई बालू न होने की जानकारी मिली तो पैसा मांगने पर जानमाल की धमकी दी जा रही है।
रविवार को थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है ।