पूरा हुआ घर का सपना, मुख्यमंत्री योगी ने पांच लाख, 51 हजार लाभार्थियों को दिए आवास की चाबी
इन आवासों की कुल लागत छह हजार 637.72 करोड़ रुपये
लखनऊ, 01 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में तेजी से बेघर लोगों को सरकार आवास मुहैया करा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के पांच लाख 51 हजार लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी।
आवासों की चाबी वितरण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुआ। कुछ लाभार्थियों को भौतिक रूप से सीएम योगी ने चाबी दी। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत इन आवासों की कुल लागत छह हजार 637.72 करोड़ रुपये हैं।