कुशीनगर में मुसहरों की जिंदगी में विकास की बयार
हमेशा उपेक्षा और बदहाली का जीवन जीने वाले मुसहर जाति के लिए योगी सरकार एक वरदान साबित हुई है। यूपी सरकार की कोशिश से इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। मुसहर आबादी को अब बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल जैसी सुविधाएं मिल रही है जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
* कुशीनगर जिले में 138 ग्राम सभाओं में 10,414 मुसहर परिवार
* 9,336 को अंत्योदय कार्ड और 1,078 को पात्र गृहस्थी के तहत राशन कार्ड मिला
कुशीनगर के खड्डा ब्लॉक में 30 ग्राम सभाओं में मुसहरों की आबादी है। इस ब्लॉक के भेंडी जंगल गांव में 101 मुसहरों को आवास मिल चुका है और जो बचे हैं उन्हें भी जल्द ही आवास मिलने वाला है। सरकारी योजनाएं कैसे जमीन पर उतरती है ये योगी आदित्यनाथ सरकार ने साबित कर दिया है। भूख, कुपोषण, बदहाली और उपेक्षा का शिकार रहे मुसहर समाज के लिए योगी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की थी जिनका फायदा अब इस समाज के लोग उठा रहे हैं। इन मुसहरों को समय से चावल, गेंहू के साथ ही चना भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड, पात्र गृहस्थी के तहत राशन कार्ड के अलावा आवास और शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कुशीनगर जिले में मनरेगा के तहत 10,320 मुसहरों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं और उन्हें रोजगार मुहैया कराने की हर संभव कोशिश हो रही है। योगी सरकार का इरादा है कि इन्हें हर योजना का पूरा लाभ मिले। और अब मुस(चूहा) पकड़नेवाले मुसहरों की अगली पीढ़ी कंप्यूटर का माउस पकड़े।