कानपुर में सवारियों से भरी तेज रफ्तार रोजवेज बस अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी

ग्रामीणों ने बस में सवार थी करीब 50 से अधिक सवारियों को बचाया, चालक व परिचालक फरार

कानपुर में सवारियों से भरी तेज रफ्तार रोजवेज बस अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिरी

कानपुर, 08 जुलाई । कानपुर जनपद में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी तभी जिले की सीमाक्षेत्र में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और नदी की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। हादसा के बाद चीखपुकार मच गई। राहगीरों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसी सवारियों को किसी तरह से बाहर निकाला और बड़ा हादसा होते—होते बच गया।

दरअसल, बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से सवारियां भरकर दिल्ली की ओर जा रही थी। जैसे ही बस जनपद के सीमा क्षेत्र के बिल्हौर थाना इलाके से निकल रहा था तभी रफ्तार के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और धोरसलार गांव के पास सवारियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। इस दौरान बस पुल के पिलर से लटक गई और सवारियों में चीखपुकार मच गई। हादसा देख इलाकाई ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुल से लटकी बस से किसी तरह से रस्सी व अन्य साधनों से मुश्किलों के बीच सभी को निकाला। इस बीच पुलिस भी मौके पर आ पहुंची और सवारियों के हताहत न होने पर राहत की सांस ली। पुलिस ने बस यात्रियों को दूसरी बस के जरिए गंतव्य के लिए रवाना किया।



बिल्हौर पुलिस ने बताया कि बस नदी में गिर गई थी। हादसे में कोई भी सवारी हताहत नहीं हुई है। बस चालक व परिचालक मौके से भाग निकले हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।