कानपुर से लेकर प्रयागराज तक फैला हैं नकली इंजेक्शन का कारोबार
एसआरएन के डॉक्टर को दो लाख में बेचे थे ब्लैक फंगस के 30 नकली इंजेक्शन
कानपुर में ब्लैक फंगस के नकली इंजेक्शन के साथ पकड़े गए लोगों की सूचना के बाद प्रयागराज में पुलिस ने दो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। पुलिस ने खुल्दाबाद में मेडिकल स्टोर चलाने वाले कानपुर के मधुरम बाजपेई को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरी गिरफ्तारी प्रयागराज के ही नैनी कोतवाली में मेडिकल स्टोर चलाने वाले पंकज अग्रवाल की हुई है। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस कानपुर लेकर गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पंकज अग्रवाल और मधुरम बाजपेई ने बताया कि एक डॉक्टर से 20 इंजेक्शन के 2 लाख रुपये वसूले थे। साथ कई और को मोटे दामों पर इंजेक्शन सप्लाई किए हैं। पंकज की फेसबुक एकाउंट पर उनके कई नेताओं के साथ फोटो दिख रही है। पुलिस ने बताया कि पंकज पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में जालसाजी के आरोप में जेल भी जा चुका है। और 3 महीने बाद वो जेल से छूटा। इससे पहले कानुपर में ब्लैक फंगस के 68 नकली इंजेक्शन के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद ही प्रयागराज में दोनों मेडिकल स्टोर के काले कारनामों का पता चला है।